Mahindra Thar 5 Door : महिन्द्रा थार 5 डोर की लान्चिंग डेट आ गई फार्च्युनर, सफारी को कडी टक्कर

आज के इस ताजा खबर में हम लोग Mahindra Thar 5 Door के बारे में बात करेंगे। हम बात करेंगे इस गाड़ी के लॉन्च डेट यानी यह गाड़ी भारत में कब तक लॉन्च होगा। इस गाड़ी में क्या क्या फीचर्स आएँगे, इस गाड़ी में माइलेज क्या होगा? इस गाड़ी में कौन कौन सा नया नया इंजन ऑप्शन आप को देखने के लिए मिलेगा। और तो और, इस गाड़ी का एक्सपेक्टेड ऑन रोड प्राइस भी बताएंगे। क्योंकि इस बार जो महिन्द्रा थार जो की फाइव डोर के साथ आने वाला है, वो बिलकुल कॉम्पिटिशन को डिस्ट्रॉय कर देने वाला है। क्योंकि हम लोग महेंद्रा थार को एक ओल्ड स्कूल ऑफ रोडर के तौर पर जानते हैं, जिसमें कोई खास फीचर्स नहीं आता था।

mahindra thar 5 door look
mahindra thar 5 door look

Mahindra Thar 5 Door

इस बार महिन्द्रा कंपनी ने इसमें फुल ऐंड टेक्नोलॉजी को ऐड कर दिया है। लेकिन इसके फीचर्स के बारे में जानने से पहले हम लोग इस गाड़ी के लॉन्च डेट के बारे में बात कर लेते हैं तो यह गाड़ी का लॉन्च डेट में अभी थोड़ा सा समय है क्योंकि यह गाड़ी अगले साल यानी 2024 में अप्रैल से लेकर मई तक भारत में लॉन्च हो सकता है। आगे बढ़ते हैं इस गाड़ी के इंजन के तरफ तो जैसे की आपको पता होगा की जो अभी एग्ज़िस्टिंग महिन्द्रा थार और हम लोगों को देखने के लिए मिलता है उसमें महिन्द्रा का ओल्ड जेनरेशन वाला पेट्रोल और डीजल इंजन आता है।

लेकिन ये जो नया महिंद्रा थार होगी, उसमें आपको न्यू जेनरेशन वाला देखने के लिए मिलेगा, जिससे हम लोगों को XUV 700 और स्कॉर्पियो में देखने के लिए मिलता था। लेकिन जो उसका ट्यून होगा, वो एग्ज़ैक्ट स्कोर्पियो के जैसा होगा, जो इसका नया वाला डीज़ल एंजन होगा। जो फाइव डोर थार में आप लोगों को देखने के लिए मिलेगा।

Mahindra Thar 5 Door Full Feature

नए माडल मे 2200 सीसी डिस्प्लेसमेंट इंजन मिलेगा और जिसमे 172 बीएचपी के 400 एनएम का टॉर्क को प्रोड्यूस करेगा, उसके साथ जो पेट्रोल इंजन होगा, उसमें भी आपको 2000 सीसी का टर्बोचार्ज्ड रोल इंजन देखने के लिए मिलेगा, जो इस समय स्कॉर्पियो मे देखने को मिलता है। दोनों इंजन आपको सिक्स स्पीड ऑटोमैटिक और सिक्स स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स के साथ मिलेगा और उसके साथ साथ रियर व्हील ड्राइव और फ़ोर व्हील ड्राइव दोनों आयेंगे।

अगर हम लोग इस कार के फीचर्स के तरफ जाये तो नया महेंद्र थार में आप लोगों को सनरूफ भी मिलेगा। इसमें आपको 1012 इंचेस का इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले मिलेगा। 360 डिग्री कैमरा मिलेगा और भी ढेर सारे मॉडर्न मॉडर्न फीचर्स इस गाड़ी में ऐड हो जाएंगे। उसके साथ साथ अगर हम इसके लुक्स के बारे में बात करें तो लुक्स में इसका रोड प्रेजेंस और भी ज्यादा मेसी होने वाला है। क्योंकि यह गाड़ी पहले से ऊंचा हो जाएगा। पहले से चौड़ा हो जाएगा पहले से लम्बा हो जायेगा, जिसकी वजह से महेंद्र थार फाइव डोर मे आपको और भी ज्यादा कमाल का रोड प्रेजेंस देखने के लिए मिलेगा।

Mahindra Thar 5 Door Price : सबसे आखिर में अगर हम लोग इस गाड़ी के प्राइसिंग के बारे में बात करें तो यह गाड़ी का स्टार्टिंग एस्टीमेट प्राइस ₹15,00,000 है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.