Mahindra XUV 100 : महिन्द्रा जल्द ही लान्च करने वाले है, यह भौकाली धाकड कार सस्ते मे

XUV 100 : लॉन्च हो रही है केवल ₹2,17,000 की शुरुआती कीमत में देश की सबसे सस्ती 6 सीटों वाली माइक्रो एसयूवी कार आने वाले बेहद ही कम समय में महिन्द्रा अपनी एक नई कार XUV 100 को लॉन्च करने वाली है। महिन्द्रा एक्सयूवी 100 कार नई टेक्नोलॉजी फीचर्स कम कीमत और बढ़िया परफॉर्मेंस के चलते लोगों की पहली पसंद बनने वाली है।

बीते दिनों ही महिन्द्रा की नई XUV 100 कार को टेस्टिंग के वक्त देखा गया था। टेस्टिंग मॉडल में नई XUV 100 कार बहुत ही खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही थी। सच कहूं ना मुझे तो महिन्द्रा की नई एक्सयूवी 100 का आपने एक ही नज़र में दीवाना बना दिया है। आपको कैसी लगती है? महिन्द्रा की नई XUV 100 का कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर रखें। बात करे अपकमिंग महिन्द्रा एक्सयूवी 100 कार की तो इसमें कंपनी बहुत ही पावरफुल इंजिन देने वाली है।

MAHINDRA CAR XUV 100
MAHINDRA CAR XUV 100

Mahindra XUV 100 Car

इसमें आपको 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल ईंजन देखने को मिलने वाला है जो कि 115 बीएचपी की पावर और 186 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसमें डायरेक्ट फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे गाड़ी की पावर क्षमता ज्यादा बढ़ जाती है। आप कमिंग 2024 महिन्द्रा एक्सयूवी 100 कार में मिलने वाले फीचर्स लिस्ट की अगर हम बात करें तो कंपनी ने एक्सयूवी 100 कार में वो सभी फीचर्स आपको देखने को मिलने वाले हैं जिनके बारे में जानकर आप भी कहेंगे वाकई गाडी खरीदनी है तो महिन्द्रा की नई एक्सयूवी 100 कार महिन्द्रा की नई कार में आपको 6 ट्रेक एबीएस के साथ ईबीडी फ्रंट और रियर में पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम नई एक्सयूवी 100 कार में देखने को मिलने वाले हैं।

Mahindra XUV 100 Car Details

इसके अलावा इन्टीरीअर लोग उसकी बात करे तो आप कमिंग 2024 महिन्द्रा XUV 100 कार में खूबसूरत दिखने वाला स्टील, एसी और डैशबोर्ड में मेड फिनिश रेड स्ट्राइप्स नहीं एक्सयूवी 100 गाडी को चार चाँद लगा देगी। वहीं इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो का सपोर्ट मिलने वाला है। अपकमिंग 2024 महिन्द्रा एक्सयूवी गाड़ी की डिजाइन की बात करें तो उस गाड़ी का लॉक एक बॉक्स या कार का रहने वाला है।

XUV 100 FEATURE
XUV 100 FEATURE

नई XUV 100 कार एक माइक्रो एसयूवी कार होने वाली है। इस गाड़ी में सामने की ओर चमचमाती हेडलाइट्स और पीछे की ओर गाड़ी में स्टाइलिश दिखने वाले टेललैंप्स दिए गए हैं, जो कि कार की खूबसूरती को और बढ़ाते हैं।

Mahindra XUV 100 Car Price List

ओवरऑल देखा जाए तो महिन्द्रा की नई चमचमाती कार फीचर्स स्टाइल और कीमत रेंज के मामले में आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करने वाली है। कीमत की बात करें तो अपकमिंग 2024 से पहले 400 कार को कंपनी ₹2,17,000 की शुरुआती कीमत में लॉन्च करने वाली है। जो की ये कीमत बढ़कर ₹4,00,000 तक जा सकती है की अगर बात करे तो।

आपको कंपनी 2024 की अप्रैल महीने में लॉन्च करने वाली है। यानी नए साल में महिन्द्रा की नई एक्सयूवी 100 कार भारतीय सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आने वाली है। हमें लगता है आपको अपकमिंग महिन्द्रा एक्सयूवी 100 गाडी के बारे में जानकारी काफी अच्छा लगा होगा तो फिर आज से ही प्लैन बना लीजिए। इस खूबसूरत है एसयूवी गाड़ी के लिए थैंक यू वेरी मच।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.