5 New Rule : पूरे देश के लिए आई बहुत ही बडी खबर सभी नागरिक ध्यान दे नही तो हो सकता है भारी नुकशान 31 मार्च से पहले निपटा ले अपने ये जरूरी काम 31 मार्च 2024 से लागू होंगे 5 नए नियम व बडे बदलाव, इसी महीने ही निपटाने है ये काम, ऐसे मे दोस्तो मोदी सरकार ने चुनाव से पहले कई बडे ऐलान किए तो कई बडे तोहफे भी दिए इसी बीच सरकार ने कई बदलाव व नए नियम भी लागू करने का ऐलान कर दिया है। जिसका असर आम आदमियो पर सीधा पडेगा, तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको इन 5 नियमो व बडे बदलाव के बारे मे पूरी जानकारी देंगे की क्या करना होगा क्या है नया नियम पूरी जानकारी के लिए नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।
March Last Date
सबसे पहला अपडेट है इस महीने PPF- सुकन्या अकाउंट्स मे जमा करे मिनिमम अमाउंट, इसके लिए 31 मार्च 2024 रखा गया है31 मार्च तक ऐसा ना करने पर अपका यह बचत अकाउंट बंद हो जाएगा।
अगली अपडेट है दोस्तो SBI की अमृत-कलश FD स्कीम 31 मार्च को खतम हो रही है. क्योंकि यह स्पेशल FD स्कीम है, तो इसमे आपको एक्स्ट्र अतिरिक्त ब्याज का फायदा मिल रहा है, इसमे सीनियर सिटिजन को 7.60% और अन्य को मिल रहा है 7.10% सालाना व्याज, तो आप इस FD व्याज से जुड सकते है।31 मार्च से पहले-पहले।
अगला अपडेट है दोस्तो आधार कार्ड को अपडेट को लेकर जी हां अगर आप अपने आधार कार्ड को अपडेट करना चाहते है तो 14 मार्च तक फ्री मे अपडेट करा सकते है। उदय अपने पोर्टल पर ऑनलाइन सुविधा दे रहा है, बिल्कुल फ्री मे। 14 मार्च के बाद अपको अपडेट करवाने मे लगेगा चार्च तो सभी ध्यान दे।
31 मार्च से पहले निपटा ले ये काम
अगला अपडेट है दोस्तो पेटीएम पेमेंट्स बैंक की समय सीमा को भी 15 मार्च तक RBI ने बढा रखा है, ऐसे मे 15 मार्च के बाद पेटिएम पेमेंट्स बैंक के वाएलेट वगैरा फास्टैग वगैरा सब कुछ बंद हो जाएंगे, साथ ही ग्रांहक अकाउंट मे डिपॉजिट पर भी रोक लगा दी जाएगी। इसके अलावा, क्रेडिट ट्रांजेक्शन भी संभव नही होगा. ऐसे मे आप अपने जमा रकम को निकाल कर कही और डिपॉजिट कर सकते है। RBI की तरफ से यह निर्देश जारी किया गया है।
अगली अपडेट है दोस्तो टेक्स सेविंग डेडलाइ को लेकर अगर आप टेक्स के लिए पैसा बचाना चाहते है तो वित्त वर्ष 2023-24 के लिए टैक्स सेवा करने की आखरी समय सीमा 31 मार्च है, उससे पहले-पहले आपको किसी भी टैक्स सेविंग स्कीम मे निवेश करना हो, जैसे बीमा योजना हो गई LIC का कोई प्लान हो गया जिनमे आपको छूट मिलेगी जिमे आप निवेश कर सकते है इसकी आखरी तारिख 31 मार्च रखी गई है। एक अपटेड और है, आयकर विभाग का कहना है की गलत फॉर्म मे ऑडिट रिपोर्ट देने वाले न्यास 31 मार्च तक भर सकते है नया फॉर्म आयकर विभाग।
अगला अपटेड है दोस्तो एनएचएआई ने 31 मार्च तक बढाई फास्ट टैग के KYC की सीमा देश मे 8 करोड है उपभोक्ता, दोस्तो आपर आप किसी भी कंपनी का फास्टैग यूज करते है तो 31 मार्च तक इसे KYC करवा ले वर्ना आपका फास्टैग डि एक्टिवेट हो जाएगा। आपके फास्टैग के अंदर पडे पैसा कतम हो जाएगा। उससे आप काम नही ले पाएंगे.
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |