Maruti Swift : मारुति स्विफ्ट कार 40 का एवरेज के साथ नया माडल फीचर्स देखकर दंग रह जाएगे

Maruti Swift : मारुति कार जब से भारत मे कार बनाना शुरु किया है, तब से आज तक करोडो कार मालिक मारुति पर दिल से भरोसा करते है, ऐसे मे मारुति की प्रत्येक साल कोई न कोई कार लोगो की चहेती हो जाती है ऐसे ही एक कार जिसका नाम मारुति स्विफ्ट है, उसके एवरेज के बारे मे अधिकतर लोग नही जानते है, की यह कार सभी कारो के माइलेज के मुकाबले मे सबसे ज्यादा ताकतवर है, आइए जानते कार के रेट, पार्ट, माइलेज और वेरियंट के बारे मे विस्तार सें।

SWIFT FACELIFT 2024 MODEL
SWIFT FACELIFT 2024 MODEL

Maruti Swift Car

मारुति की स्विफ्ट कार के कई माडल मार्केट मे उपलब्ध है, ऐसे मे अधिकतर माडल पूरे देश के कोने कोने मे आपके देखने को मिल जाएगे। इस कार की खास बात इसका लुक है, क्योकी यह कार अन्य इस रेट की तुलना मे बहुत की फीचर्स दे देती है, जिसकी तुलना किसी और से नही की जा सकती है। अभी वर्तमान समय मे इस कार मे 47,000 रुपये का डिस्काउंट चल रहा है, जिसे आप मात्र 47,000 रुपये छूट पा सकते है।

मारुति स्विफ्ट कार माडल और रेट लिस्ट

इस कार के मार्केट मे 11 प्रकार के वेरियंट उपलब्ध है, ऐसे मे तीन प्रकार के वर्जन के साथ यह अब मार्केट मे उपलब्ध है, पेट्रोल, सीएनजी, आटोमेटिक वर्जन इन तीनो प्रकार के वर्जन को भारत मे बहुत ही ज्यादा पापुलर्टी भी मिल रही है। जिससे लोगो को पास कई आप्शन होते है।

  • Swift lxi – यह स्विफ्ट का बेस माडल है, जिसमे 1197 सीसी का इंजन लगा रहता है, साथ ही साथ 22.38 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज भी उपलब्ध होता है। इसकी कीमत की शुरुआत 6.24 लाख से शुरु होती है।
  • Swift VXI – इस कार का इंजन और एवरेज सेम है, पर कुछ फीचर्स बढने के कारण इसका रेट 7.15 लाख है।
  • इसी प्रकार से सभी माडल धीरे धीरे फीचर्स बढने के कारण रेट मे बढोत्तरी होती जाएगी।
  • Swift ZXI+ड्यूल टोन AMT माडल इस कार को आटोमेटिक, पेट्रोल के साथ साथ 22KMPL का एवरेज के साथ आप 9.28 लाख मे पा सकते है।

स्विफ्ट CNG मे 40kmpl का माइलेज

इस कार के सीएनजी वेरियंट मे आप 35 से 40 किलोमीटर का माइलेज पा सकते है, बडे आराम से अधिकतर लग्जरी कारो मे वर्तमान मे इसकी गिनती की जाने लगी है, इसके कई प्रकार के सुन्दर कलर मार्केट मे उपलब्ध है, जो किसी अन्य कार की तुलना मे काफी ज्यादा आकर्षक लगती है, ही साथ ही साथ सीधे इस रेट और वेरियंट मे मिलने वाली कारो की तुलना मे पापुलर भी है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder : मात्र 1 लाख देकर घर लाओ ये कार 28 kmpl का एवरेज भी पाए

स्विफ्ट कार बेहतर क्यो है?

इस कार के पाजिटिव रिव्यू की बात करे तो अधिकतर लोगो और पापुलर वेबसाईट द्वारा कुछ जरुरी बिन्दुओ के माध्यम से Swift Car को बेहतर बताया गया है।

  • नए 1.2 लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन की परफॉर्मेंस काफी शानदार और माइलेज रिटर्न भी काफी बढ़िया देता है ये इंजन
  • अब तीन नए ड्यूल टोन कलर का दे दिया गया है ऑप्शन
  • स्पोर्टी ड्राइविंग के शौकीनों के लिए एक कम बजट वाली हैचबैक
Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.