Maruti WagonR : भारत मे सबसे ज्यादा कारो की बात करे तो वैगानार आज भी अल्टो 800 के बाद सबसे ज्यादा मध्यम वर्गीय परिवार के लिए एक बेहतरीन गाडियो मे से एक है, ऐसे मे बडी संख्या मे इसके चाहने वाले है, मारुति कम्पनी की इस कार को आप बडी आसानी से मात्र कुछ लाखो रुपये मे अपने घर ला सकते है, इस बारे मे हम पूरी जानकारी विस्तार से बताएगे की कैसे आप इस कार को कितनी कम किमत पर खरीद सकते है, तथा माइलेज और लोन वाली व्यवस्था पर भी पूरी जानकारी उपलब्ध है।
Maruti WagonR
कम्पनी ने इस कार के कई माडल मार्केट मे उतारे है ,पर सबसे ज्यादा बेस माडल की डिमांड अधिक होती है, इस माडल की प्राइस 5,54,500 रुपये है, वही टाप माडल 6,65,939 रुपये पर मिलेगी। लेकिन आप इसे मात्र 48 हजार देकर घर ला सकते है बडी आसानी से कंपनी ने इस कार पर बहुत से आफर्स और डिस्काउन्ट देती रहती है, जिसके चलते आकर्षक फाइनेंस फ्लान के माध्यम से इसे पूरा कर सकते है।
Maruti WagonR मात्र 13 हजार मे
मारुति वैगानार की किमत तो 5 लाख रुपये है, पर सबसे ज्यादा लोग इस कार को फाइनेंश कर घर लाते है, इसमे मात्र आपको 48 हजार रुपये खर्च करने होने फिर आपको 13,069 रुपये की हर महीने की EMI बन जाएगी आप इसे 5 वर्षो मे चुकता कर सकते है, और आपके इकट्ठा पैसे भी नही लेगेगे।
वैगानार के बारे मे
इस कार के स्पेशिफिकेशन की बात करे तो कार मे अब 2 प्रकार के इंजन आते है, पेट्रोल और CNG इन दोनो के एवरेज मे भी काफी ज्यादा अन्तर देखने को मिलता है, पेट्रोल वेरियेट मे 24.35 का एवरेज है, वही CNG मे 35 का एवरेज का जिक्र किया जा रहा है। उपलब्ध कार मे 998 सीसी का इंजन है, और 89 nm का पिक टार्क जेनरेट होता है। 5 स्पीड गियरबाक्स भी उपलब्ध है अन्य बहुत से आधुनिक फिचर्स भी उपलब्ध है।