Mausam Bad NEWS : मौसम विभाग की चेतावनी 24 घंटो मे तेज चक्रवात तुफान इन राज्यो मे अलर्ट

Mausam Bad NEWS : दोस्तों भारतीय मौसम विज्ञान विभाग में चेतावनी जारी की और कहां की अरब सागर से भयंकर चक्रवात तूफान आ रहा है अगले 48 घंटे भारत के कई राज्यों के लिए काफी भारी रह सकते हैं और इस चक्रवात का नाम ही तेज रखा गया है इससे अगले 24 घंटे के दौरान तीन राज्यों में मध्यम बारिश हो सकती है कई जगहों पर आंधी तूफान की चेतावनी भी है और मौसम विभाग ने यह भी चेतावनी जारी किया कि चक्रवात तूफान तेज गंभीर चक्रवर्ती तूफान में तब्दील हो जाएगा कल तक।

mausam vibhag biggest update
mausam vibhag biggest update

मौसम विभाग चेतावनी

लेकिन लेकिन एक राहत भरी खबर भी इस पर निकाल कर आ रही है चक्रवात तूफान को लेकर वह क्या है वह मैं आपको बताऊंगा जबकि इससे पहले कुछ पहले मौसम विभाग ने कहा था कि अरब सागर में चक्रवर्ती तूफान तेज की आशंका बढ़ रही है गुजरात तट पर आज यह टकरा सकता था तूफान और दवाओं की रफ्तार 62 से 88 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती थी आईएमडी यानी कि इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट यानी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से यह भविष्यवाणी की थी राइट लेकिन अब एक राहत की खबर तूफान का खतरा टालने वाला है।

देखिए आप मौसम विभाग की तरफ से एक नया मैप जारी किया जिसमें बताया गया कि चक्रवर्ती तूफान तेज के गुजरात से टकराने का खतरा डाला 1600 किलोमीटर दूर ओमान की तरफ बढ़ गया यह तूफान अगले 12 घंटे में भीषण तूफान में तब्दील हो जाएगा यह अरब सागर में उठने वाला इस साल का दूसरा साइक्लोन है जो कि अगले 12 घंटे में भीषण चक्रवात में बदल जाएगा जिसके चलते हवाओं की रफ्तार 89 से 117 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है लेकिन यह नशे में आप देख सकते हैं जहां यह चक्रवर्ती तूफान पहले भारत के गुजरात तट की ओर आगे बढ़ रहा था लेकिन हवाओं के रूप और कुछ अन्य कर्ण की वजह से यह चक्रवात तूफान यमन की तरफ बढ़ गया इससे भारत के राज्य में तो खतरा टल गया लेकिन कई बार दूसरी तरफ बढ़ता बढ़ता चक्रवात तूफान अचानक से अपना रुख वापस किसी और दिशाओं में भी मोड़ देता है इसलिए जब तक यह तूफान पूरी तरह से ठंडा नहीं पड़ जाता तब तक खतरा पूरी तरह से तो नहीं चल सकता है क्योंकि जैसे अभी यह गुजरात की तरफ आते आते अचानक ओमान यमन की तरफ घूम गया तो हो सकता है कि वापस किसी दूसरे राज्यों की तरफ भारत में घूम सकता यह तूफान राहत की खबर यह है कि चक्रवात तूफान का तेज का खतरा कम हो रहा है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.