May Bank Closed : मई मे 12 दिन बंद रहेगे बैंक जाने कब से कम तक छुट्टी रहेगी

Bank Holiday in May – अप्रैल माह कल से खत्म हो जाएगा और मई माह शुरू हो जाएगा। प्रत्येक महीने आरबीआई द्वारा बैंको की छुट्टियां जारी की जाती है। कि मई के पूरे महीने में कितने दिन बैंक बंद रहेगें। और महीने में कितने दिन बैंक खुले रहेगें। मई का महीना कल से शुरू हो जाएगा तो मई के महीने में कब से कब तक की छुट्टियां आरबीआई की तरफ से जारी की गई है। तो कब से मई माह में बैंक बंद रहेगें और कब – कब बैंक खुले रहेगें। इससे सम्बन्धित पूरी जानकारी इसी पोस्ट के माध्यम से विस्तार से पढ़ें।

may 12 days bank closed
may 12 days bank closed

May Bank Closed

आपको बता दें कि बैंकों की छुट्टियों के बारे में पता होना बहुत ही जरूरी हो जाता है। क्योंकि आप सभी लोगों का बैंकों में काम रहता है। लोग अपने व्यवसाय और धंधें से जुडे़ लेन – देन बैंकों के द्वारा ही करते हैं। अगर आपको बैंकों की छुट्टियां पता नहीं रहेगी। तो आपका बैंक का काम रूक सकता है। तो महीने में कितने दिन बैंक खुले रहेगें और कितने दिन महीने में बैंक बंद रहेगें। जिससे आपका का जरूरी काम बैंक बंद रहने से न रूके इसके लिए आपको बैंकों की होलीडे के बारे में पता होना बहुत ही जरूरी हो जाता है।

May 2023 Bank Holiday List

  1. 1 मई 2023 को महाराष्ट्र दिवस के मौके पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेगा। जिससे बैंकों में छुट्टी घोषित की गई है।
  2. 5 मई 2023 को बुद्ध पूर्णिमा दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेगा। जिससे बैंकों में कोई काम नहीं होगा।
  3. 7 मई 2023 को रविवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेगें।
  4. 9 मई 2023 को रवीन्द्र नाथ टैगोर जयंती रहेगी। जिससे कोलकाता में सभी बैंक बंद रहेगें।
  5. 13 मई 2023 को दूसरा शनिवार रहेगा। जिससे देभभर में बैंकों मे छुट्टी रहेगी।
  6. 14 मई 2023 को रवीवार रहेगा जिससे देशभर के बैंकों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
  7. 16 मई 2023 को सिक्किम स्थापना दिवास है जिससे वहां पर बैंकों का अवकाश रहेगा।
  8. 21 मई 2023 को रविवार रहेगा जिससे देशभर के बैंकों में अवकाश रहेगा।
  9. 22 मई 2023 को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर में बैंकों में छुट्टियां जारी की गई है।
  10. 24 मई 2023 को काजी नजरूल इस्लाम जयंती पर त्रिपुरा में बैंक बंद रहेगें।
  11. 27 मई 2023 को चौथा शनिवार के मौके पर सभी जगह पर बैंक बंद रहेगें।
  12. 28 मई 2023 को रविवार रहेगा जिससे देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।