May Bank Holiday : मई महीने मे 12 दिन बंद रहेगे बैंक तुरन्त निपटा लो काम गाज वर्ना पछताओगे

1 से 31 मई तक बैंकिंग प्लान करें सोच-समझकर, पूरे महीने 12 दिन की छुट्टियां रहने वाली है, इस महीने तो दोस्तों अगर आपका भी बैंकों में कामकाज पड़ता रहता है तो ध्यान रखें 1 से 31 मई तक आप अपने बैंकिंग कार्यों की प्लानिंग सोच समझकर करें क्योंकि पूरे महीने लगभग 12, 13 दिन बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं। आइए देखते हैं कि मई महीने में बैंकों में अवकाश किस-किस दिन रहेगा।

may 12 days bank closed
may 12 days bank closed

May Bank Holiday

कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे दोस्तों जिनमें चार तो रविवार आएंगे यानी चार तो संडे की छुट्टियां हो गई। इसके अलावा दो शनिवार को छुट्टियां रहती हैं। सेकंड और फोर्थ सैटरडे और भी इसके अलावा भी अलग-अलग जगहों पर 6 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा मई में। आरबीआई द्वारा जारी मई महीने के बैंक हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक कुछ छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में पर्टिकुलर त्यौहार वगैरह की वजह से रहने वाली है।

मई मे 12 दिन बैंक बंद

आइए देख लेते हैं इस टेबल में कि कंप्लीटली बैंक हॉलिडे लिस्ट मई 2025 में कब-कब बैंक बंद रहेंगे। सबसे पहले आपको बता दूं मई महीने की पहली तारीख में 1 मई के दिन मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाता है। तो इसके दिन स्पेशली महाराष्ट्र में और देश भर में ज्यादातर जगहों पर बैंक बंद रहेंगे। उसके बाद 4 मई को रविवार हो गया तो सभी जगह छुट्टी रहेगी। 9 मई को रविंद्र टैगोर नाथ जयंती के चलते कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे। 10 मई को दूसरा शनिवार या सेकंड सैटरडे तो सभी जगह बैंक हॉलिडे रहेगा और 11 को वापस संडे हो गया।

12 मई को बुद्ध पूर्णिमा की वजह से भी देश के ज्यादातर जगहों पर बैंक बंद रहेंगे। 16 मई को राज्य दिवस के चलते गंगटोक में बैंकों की छुट्टियां रहेगी। 18 मई को वापस रविवार हो गया। फिर 24 मई को चौथा शनिवार और 25 को वापस संडे हो गया। और 26 मई को काजी नजरुल इस्लाम का जन्मदिन है। इसके चलते अगरतला में बैंक हॉलिडे रहेंगे। और 29 मई को महाराणा प्रताप जयंती के चलते शिमला हिमाचल में बैंकों की छुट्टी रहेगी। ठीक है? तो यह टोटल 12 बैंक हॉलिडे का अवकाश रहेगा इस मई महीने में। बाकी और भी दोस्तों मई महीने से हमारे देश में कई सारे नए नियम, न्यू रूल्स एंड रेगुलेशंस लागू होने जा रहे हैं।

अपने प्रश्न पूछे