May New Rules : 1 मई से देशभर मे नया नियम लागू 5 बडे बदलाव सभी लोगो को ध्यान देना जरुरी

May New Rules : देशभर मे हर महीने कुछ बडे बदलाव देखने को मिलते रहते है, जिसके अन्तर्गत ज्यादातर लोगो को नए बदलाव के बारे मे ठीक ढंग से सही जानकारी नही होती है, अधिकतर लोग नए नियमो के बारे मे ठीक ढंग से ना जान पाने के कारण परेशानियो का सामना करना पड सकता है। ऐसे मे अभी हाल ही मे 1 मई से कुछ बडे नए नियमो को देशभर मे लागू किया जाएगा जिसको लेकर काफी ज्यादा इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है, इन नए नियमो से आपको भी समस्या या सुविधा हो सकती है, इसलिए किए जाने वाले सभी बदलाव को एक बार अवश्य ध्यान दें।

1 may new rules
1 may new rules

May New Rules

मई महीने मे होने वाले देशभर मे कुछ जरुरी बदलाव को प्रस्तुत किया गया है। जिसमे बैंक ट्रांजैक्शन से लेकर जीएसटी, शेयर मार्केटऔर बैटरी से चलने वाले वाहन, चालान व अन्य कई योजनाओ मे बदलाव किए गए है, जिसे 1 मई से लागू कर दिया जाएगा।

  • अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक मे है, और आपके खाते मे पर्याप्त मात्रा मे पैसे नही है, फिर भी पैसे निकालने के लिए ATM की मदद लेते है, तो आपके इसके लिए कुछ एक्सट्रा चार्ज भी देने पडेगे जिसमे GST भी जोड कर बैंक आपके खाते से पैसा काट लेगी।
  • 1 मई से इलेक्ट्रिक रिक्शा चालको के लिए बडी खुशखबरी है, अब सरकार द्वारा इन रिक्शा वाहन से किसी प्रकार का परमिट शुल्क नहीं लिया जाएगा।
  • GST करोबरियो के लिए जीएसटी मे नए बदलाव किए गए है, जिससे बहुत बडी खुशी ग्राहको को मिलेगी इसमे होने वाले बदलाव मे कारोबारियों को किसी भी ट्रांजैक्शन की रसीद को 7 दिनों के अंदर इनवॉइस रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर अपलोड करना होगा अभी इन नियमो मे कम समय दिया जा रहा था। अब इसे 1 मई से लागू कर दिया जाएगा।

May Latest New Rules

  • सेबी ने नए नियमो को जारी करने वाली है, जिसमे मूच्यूअल फंड म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले डिजिटल वॉलेट को आरबीआई का केवाईसी करना अनिवार्य होगा इस नए नियमो को 1 मई से लागू किया जाएगा।
  • SEBI : स्टॉक ब्रोकरों और क्लीयरिंग मेंबर्स अब क्लाइंट्स के पैसों को गारंटी के रूप में बैंकों के पास गिरवी नहीं रख सकते हैं।

ऊपरोक्त नियमो को 1 मई से पूरे देशभर मे पूर्ण रुप से लागू कर दिया जाएगा अभी कुछ दिन और बचे है, अगले महीने शुरु होने को ऐसे मे कुछ और भी नियमो को सरकार ला सकती है, जिसकी अपडेट हम तुरन्त यहॉ पर करेगे।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.