Medical Collage Job : 10वीं पास को मौका मेडिकल कालेज मे 33,164 पदो पर बम्पर भर्तीया

Medical Collage Job : मेडिकल कालेजो मे 33,164 पदो पर होगी भर्ती स्वास्थ्य विभाग मे 100दिनो मे किए गए कार्य का लेखा-जोखा  उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रस्तुत किया है। मेडिकल कालेज निकली भर्ती उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने चिकित्सा शिक्षा स्वास्थ्य व परिवीर कल्याण विभाग मे बीते 100 दिनो मे किए गये कार्यो का लेखा -जोखा गुरूवार को पेश किया। लोक भवन मे पत्रकारो से बातचीत मे उन्होने बताया कि चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मेडिकल कालेजो व चिकित्सा संस्थानो मे डाक्टर व पैरामेडिकल स्टाप के 36,171 पद सृजित किए गए है। बीते सौ दिनो मे 3007 पदो पर भर्ती की जा चुकी है । बाकी 33164 पदो को जल्द भरने की कोशिश की जाएगी।

MEDICAL COLLAGE BIG JOB

Medical Collage Job

उप मुख्यमंत्री ने कहा की एमबीबीएस की 600 सीटे बढाने का लक्ष्य था लेकिन 1350 सीटे बढाई गई है। राजकीय मेडिकल कालेजो मे 900 और निजी मेडिकल कालेजो मे 450 सीटे बढाई गई है। पारास्नातक (पीजी)कोर्सेज की 725 नर्सिंग पाठ्यक्रमो मे 7000और  पैरामेडिकल कोर्सेज  मे 2000 सीटे बढाई गई। आभी तक सिर्फ तीन राजकीय नर्सिंग कालेजो मे बाएससी नर्सिंग की पढाई होती थी। वर्तमान शैक्षिक सत्र से गोरखपुर आगरा कन्नौज व प्रयागराज के राजकीय मेडिकल कालेजो मे इसकी पढाई शुरू कराई गई है। आगे 11 और राजकीय व स्वाशासी मेडिकल कलेजो मे यह कोर्स शुरू किया जाएगा।

Medical Collage Jobs News

13 नर्सिंग कालेजो व पांच स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मे कुल 1037 पदो का भी सृजन किया गया । बीएससी नर्सिंग कोर्स के संचालन के लिए 122 पदो पर शिक्षको की भर्ती की जाएगी। राज्य कर्मचारियो व पेंशनर्स को कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने के लिए हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा। सरकारी अस्पताल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग खुद जमीन खरीद कर आबादी के बीच अस्पताल बनाएगा । पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी)ल माडल पर 16 जिलो मे मे़डिकल कालेज खोले जाएंगे ।

सरकार ने   यह भर्ती  कराने का फैसला जल्द ही लेगी मेडिकल कालेज मे पदो की संख्या है वह 33164 है ऐसे मे हम बतादे यह भर्ती से अभ्यार्थीय़ो के लिए यह एक अच्छा रोजगार मिलेगा। और बात करे मेडिकल कालेजो कि तो जितने भी जिलो मे यह बनवाया जाएगा लगभग 16 जिलो मे बनवाया जाएगा

Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.