Medical Course Details B.Sc, B.Pharma, B. Optom, B.P.T पूरी जानकारी
पैरामेडिकल कोर्सेज एलीड हेल्थकेयर सेक्टर से जुड़े होते है ौर इसमें उतनी ही स्कोप है. जितना हेल्थकेयर के ट्रेडीशनल प्रोग्राम्स में इस कोर्सेज के जरिए स्टूडेंट्स को क्वाँलिफाइड टेक्नीशियन या हेल्थकेयर प्रोफेशनल बनेन का अवसर मिलता है. आमतौर पर स्टूडेंट्स को पैरामेडिकल में बैचलर्स डिग्री डिप्लोमा व सर्टिफिकेट प्रोवाइड कराया जाता है. आप भी इस पाँपुलर और हाई स्कोप वाले पैरामेडिकल कोर्सेज में एडमिशन लेसकते है…..
- खेल से सम्बन्धित सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान GK Trick मे उपलब्ध
- Rajsthan राजस्थान समान्य ज्ञान GK Notes PDF में
B.Sc Nursing Ki Taiyari Kaise Kare Puri Jankari
यह कोर्सचार साल का होता है ओर इसमें एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स का फिजिक्स केमिस्ट्री व वायोलाँजी से इंटर पास होना कंपल्सरी है. यह कोर्स करने वाले प्रोफेशनल्स हाँस्पिटल्स के साथ-साथ आर्म्ड फोर्सेज में भी सर्व कर सकते है.
- Missile 🚀 मिसाइल कि पूरी जानकारी परीक्षाउपयोगी प्रश्न
- PCS Exam की तैयारी कैसे करे क्या पढे पूरी जानकारी हिन्दी मे
B.P.T Ki Taiyari Kaise Kare Puri Jankari
Advertisement
फिजियोथेरेपी यानी फिजिकल थेरेपी में न सिर्फ बेहतरीन स्कोप है बल्कि इसमें जाँब के अवसर भी तेजी से बढ़ रही है. हेल्थकेयर सेक्टर से लेकर स्पोर्ट्स तक में फिजियोथेरेपिस्ट्स की खासी डिमांड है यह कोर्स लगभग चार साल का होता है और इसमें एडमिशन लेने के लिए इंटर में 50 %मार्क्स कंपल्सरी है।
Recommended Testbook
20+ Free Mocks For RRB NTPC & Group D Exam | Attempt Free Mock Test |
10+ Free Mocks for IBPS & SBI Clerk Exam | Attempt Free Mock Test |
10+ Free Mocks for SSC CGL 2020 Exam | Attempt Free Mock Test |
Attempt Scholarship Tests & Win prize worth 1Lakh+ | 1 Lakh Free Scholarship |
- British काल मे निर्मित सभी नियम व कानून PDF मे प्राप्त करें | Special GK
- Success Mirror सक्सेस मिरर PDF मे Download करें
Advertisement
B.Pharm Ki Taiyari Kaise Kare puri Jankari
फार्मेसी का अंडरग्रेजुएट कोर्स चार साल का होता है और इसमें पीसीबी व पीसीएम दोनो ग्रुप्स के स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकते है.यहकोर् आँप्ट करने वाले स्टूडेंट्स का मेडिसिनिल स्टडी में इंटरेस्ट होना चाहिए।
- English Grammar Idioms Book PDF मे Download करें SSC की परीक्षा मे कई बारे पूछे जा चुके है
- Kiran SSC Reasoning Book PDF मे Download करें
B.Optom Ki Taiyari kaise Kare Puri Jankari
आँप्टोमेट्री में बैचल्रस का कोर्स चार साल का होता है. इसके अलावा आँप्टोमेट्रिस्ट्स को लाइसेंस के लिए नेशनल एग्जाम्स भी पास करने पड़ते है. यह फील्ड अपनी जाँब स्टैबिलिटी के लिए जानी जाती है।