आज हम आपके लिए एक ऐसे क्षेत्र की तैयारी के बारे मे बताएगे जिसे सबसे ज्यादा लोगो का सपना होता है, Medical Reputed And Respected Profile में से एक तो है ही, साथ ही इसे Opted करने वाले Professional को अच्छे Package के साथ ऐसी फैसिनेंटिग Life जीने का मौका मिलता है, जो Challenging होने के साथ Satisfying भी होती है. यही कारण है कि Medical Choose करने वाले Students की संख्या तेजी से बढ़ रही है, अगर आप भी एक Aspiring Medical Students हैं, तो जानिए इससे जुड़ी सभी डीटेल्स…….
MEDICAL KI TAIYARI KAISE KARE
Medical Course में Admission लेना किसी भी PCB Group के Students के लिए Dream Movement होता है क्योंकि ज्यादातर Students का यह Streams चुनने के पीछे एक ही गोल होता है और वह है, Doctor बनना. यही कारण है कि Medical Colleges में Admission के लिए All India Entrance Exam Conduct कराए जाते है ताकि Deserving Candidates को ShortList किया जा सके. देश के ज्यादातर Government & Private Collages NEET के जरिए M.B.B.S & B.M.S में Admission देते हैं, इसके अलावा स्टूडेंट्स के बीच B.H.M.S & B.A.M.M जैसे Courses भी काँफी Popular है……
M.B.B.S Kaise Bane Puri Jankari
M.B.B.S का पूरा नाम Bachelor Medicine And Bachelor Of Surgery. NEET Exam में Aspire होने वाले लगभग सभी स्टूडेंट्स का गोल M.B.B.S में Admission लेना होता है, हालांकि यह मौका सिर्फ उन्हें मिलता है. जिनकी Rank अच्छी होती है, M.B.B.S Medical Field का Under Graduate Degree Program है, जिसकी Duration 5 साल है,
- इस Course के बाद Students Medical में Higher Education के लिए
- M.D (Doctor Of Medicine)
- D.M (Doctorate In Medicine)
- M.S (Master of Surgery) का Course भी कर सकते हैं,
- इन Courses का Duration 3 साल है.
B.D.S Ki Taiyari Kaise Kare Puri Jankari
B.D.S का पूरा नाम Bachelor of Dental surgery है। इस Course में भी Students को NEET के जरिए Admission दिया जाता है और M.B.B.S के बाद यह Students के बीच सबसे Popular Course है। इसमें Dental Problems And Surgeon बनने के लिए Students को यह कोर्स करना होता है, यह कोर्स चार साल का है इसके अलावा स्टूडेंट्स को एक साल की Internship भी करनी होती है।
- नौकरी कैसे पाए Naukari जल्द पाने के 10 Tips पूरी जानकारी हिन्दी मे
- सौरमंडल सामान्य ज्ञान Solar System GK in Hindi मे
B.H.M.S Ki taiyari Kaise Kare Puri Jankari
B.H.M.S का पूरा नाम Bachelor Of Homeopathic Medicine & Surgery है। B.H.M.S होम्योपैथी में दी जाने वाली Under Graduation है. Medicine मे कराए जाने वाले दूसरे Under Graduation Programme की तरह है। यह भी 5 साल की Duration का Course है और कई Medical College इस Course में Direct Admission देते है, Homeopathic दरअसल एक Alternative Medical System है. जिसमें Natural Healing Power को बढ़ावा दिया जाता है हमारे देश में यह तीसरा सबसे Popular Medication System है इसमें Under Graduate Course के बाद स्टूडेंट्स पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स भी कर सकते हैं.
B.A.M.S Ki Taiyari Kaise Kare Puri Jankari
B.A.M.S का पूरा नाम Bachelor of Ayurvedic Medicene and Surgery है। यह आयुर्वेदिक Medical Course के लिए दी जाने वाली Under Graduate Degree है. हमारे देश में इस कोर् को Central Counsel Of Indian Medicine द्वारा मान्यता दी जाती है कई Medical Colleges B.A.M.S में Admission देते हैं.
- यह कोर्स भी 5 साल का है. हालांकि इसमें स्टूडेंट्स को नेचुरल हर्ब्स के जरिए ट्रीटमेंट करना सिखाया जाता है।
- GST Kya Hai पूरी जानकारी GST Question Notes PDF Download
- भूगोल Geography Bhugole की 100 प्रश्नो की Notes PDF मे Download करें
- GK Tricks – वेद, उपवेद, वेदांग अब करे चुटकियो मे याद
- Bihar Police Constable मे भर्ती की पूरी जानकारी
- Lucent Samanya Gyan Book PDF मे Download करें
- CSAT IAS की रोचक जानकारी तथा IAS CSAT 15 Practice Paper PDF Download
- JEE Advacned
- यहॉ से जीव विज्ञान Biology के प्रश्न कई बार परीक्षा मे पूछे जा चुके है, जल्द करे तैयार