Milk Price Hike : दूध के रेट मे फिर से बढोत्तरी होने वाली है, ऐसे मे यह खबर ज्यादातर शहरो के अलावा ग्रामीण क्षेत्रो के लिए भी काफी ज्यादा जरुरी है, पिछेल एक साल से दूध के रेट मे धीरे धीरे बढोत्तरी देखी जा रही है, पर अभी हाल ही मे कुछ प्रमुख बहुचर्चित दूध कम्पनियो ने इसके रेट मे बढोत्तरी कर दी है, वही साथ ही साथ चाय भी भी आफत आ सकती है, क्योकी दोनो चीजो के रेट मे अच्छी खासी बढोत्तरी देखने को मिल रही है, आपको समय रहते इन नए दुध के रेट को ध्यान देना आवश्यक है।
Milk Price Hike
दूध के रेट मे अभी हाल ही मे मँहगाई को झटका दिया है, क्योकी 1 अगस्त से दूध मे 3 रुपये प्रति लीटर की बढोत्तरी करने के फैसला लिया है, इस बढोत्तरी मे सबसे पहले कर्नाटक राज्य के आम नागरिको को बडा झटका लगेगे क्योकी अब से दुध पाउडर जैसे अन्य डेयरी प्रोडक्ट मे 3 रुपये की बढोत्तरी हो जानी है जिसे 1 अगस्त से लागू कर दिया जाएगा।
नंदिनी दूध के रेट मे 3 रुपये प्रति लीटर की बढोत्तरी हुई है, सरकार ने अधिकारियो की मीटिंग के बाद यह फैसला लिया है। बदा दे की बैठक मे सरकार ने 5 रुपये प्रति लीटर की बढोत्तरी करने की मांग की थी पर विशतह 3 रुपये की बढोत्तरी पर सहमति बनी।
कितने बढ गए दूध के दाम
दूध के दाम मे बढोत्री की बात करे तो पिछले साल 94 लाख लीटर रोजाना दूध की खरीद हो रही थी जो घटकर अब 86 लाख लीटर हो गया है, जिससे डेयरी किसानो पर संकट आ गया है, इसी कारण किसानो को फायदा देने के लिए इसके रेट मे 3 रुपये की बढोत्तरी की गई है, KMF दूध के दाम 39 रुपये प्रति लीटर है, वही नीजी कम्पनिया इसे 48 से 50 रुपये मे बेचती है।
नंदिनी दूध के दाम के बाद अभी मुहर लगना बाकी है, जबक आंध्रा प्रदेश मे 56 रुपये, तमिलनाडु मे 44 रुपये, केरल मे 50 रुपेय और दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात मे 54 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिकता है।
साल 2013 मे एक लीटर फुल क्रीम दूध की कीमत 42 रुपये थी वही अब इसकी कीमत 66 रुपये हो गई है, बाढ से खराब फसलो के साथ आगामी समय मे चारे के रेट भी मँहगे होने है ,जिससे समय रहते यह फैसला लिया गया है।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |