Mini Fortuner: मात्र 18 लाख में 27 KMPL का माईलेज कंपनी ने उतारा छोटी Fortuner कमाल की गाडी

Toyota Mini Fortuner: भारत मे SUV कार का शौक वर्तमान मे बहुत ही तेजी के साथ बढता जा रहा है, जिसके चलते अधितर लोग अब बडी गाडियो के ही शौकीन हो रहे है, ऐसे मे सबके दिलो मे राज करने वाली गाडियो मे इस समय फॉर्च्यूनर और थार है, जिसका क्रेज खत्म हो नही होता तो उनके लिए यह एक बडी खबर हो सकती है क्योकी अब फॉर्च्यूनर मात्र 20 लाख रुपये के अन्दर उपलब्ध होगी तथा 30 किलोमीटर का एवरेज भी देगी आइए जानते है, इसके बारे मे पूरी जानकारी।

mini fortuner launch in india
mini fortuner launch in india

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

MINI Fortuner

उपलब्ध समय मे मार्केट मे बहुत से कार है, पर फार्च्यूनर के चाहने वाले ज्यादा तो है, की पर इसके रेट को सूनकर और एवरेज को देखकर मन नही करता है, इसे लेने का तो वह कौन सी गाडी है, जिसे अभी हाल ही  मे लांच कर मिनी फॉर्च्यूनर कहा जा रहा है।

Urban Cruiser Hyryder नाम की गाडी को अभी हाल ही मे टोयोटा कंपनी ने लान्च किया है जिसे Mini Fortuner के नाम से बहुत ही तेजी से ख्याति मिल रही है, फ्लैट बोनट के साथ कार का लुक फार्च्यूनर जैसा दिख रहा है, आइए इसके बारे मे अन्य खास बात क्या है, इस बार मे विस्तार से जानते है।

Mini Fortuner Full Details

उपलब्ध कार मे 4365MM की लम्बाई है, जिके डिजाइन बहुत ही बेस्ट देखने मे लग रहा है, सामने DRL LED लगी हुई है, जो अन्य कारो की तुरना मे काफी मास्कुलर लुक निकल रहा है, 17 इंच के व्हील के साथ 210 mm का बडा ग्राउंड क्लियरेंस भी है। पीचे टेललाइट C शेप वाली ब्रेक लाइट भी उपलब्ध है।

  • जिसमें नियो ड्राइव, सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक और ई-सीएनजी शामिल है।
  •  Hyryder मे 9-इंच का बड़ा टचस्क्रीन
  • Hyryder मे 360 डिग्री कैमरा
  • ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कनेक्टेड कार
  • Urban Cruiser Hyryder की एक्स शोरूम कीमत 10.48 लाख रुपये
  • टाप माडल 18.54 लाख रुयपे।
  • माइलेज 19.39 से 27.97 प्रति लीटर।

Note : इस कार के बारे मे अधिक जानने के लिए नीच दिए गए विडियो को देखे जहा पर सभी कुछ विस्तार से हिन्दी भाषा मे बताया गया है। 

Follow US Click Here
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर खबर और ताजा News Update आपको सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।

हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

Comments are closed.