Missile 🚀 मिसाइल कि पूरी जानकारी परीक्षाउपयोगी प्रश्न

Hello Students, मिसाइल Missile का नाम आप लोग जानते तो बहुत ही अच्छे से होगे पर आप यह नही जानते है, कि मिसाइल्स कितने प्रकार की होती है, कौन कौन सी होती है, और अपने देश के पास किस किस प्रकार की मिसाइल उपलब्ध है, हम यह जानकारी इसलिए बताने जा रहे है, कि इससे सम्बन्धित प्रश्न परीक्षा मे पूछे जाते है, और प्रतिभागी इन पर अच्छे से ध्यान नही दे पाता है, तो नीचे दि गई मिसाइल से सम्बन्धित पूरी जानकारी प्राप्त करे तथा परीक्षा मे पूछे जाने वाले प्रश्नो को अपनी नोट्स मे लिखे।indian missile ki puri janakri

🚀 मिसाइल कितने प्रकार की होती है?

🚀 मिसाइल 2 प्रकार की होती है-

  1. क्रुज मिसाइल Cruise Missile
  • यह Aeroplane की तरह उडती है तथा वातावरण के नीचली परत मे होती है।
  • इसका मिसाइल Guidance System बहुत सटीक होता है।
  • वातावरण के नीचली परत मे उडने के कारण इसकी पहचान करना तथा इसका विनष्टीकरण करना बहुत कठिन काम होता है।

2. बैलस्टिक मिसाइल Ballistic Missile

  • बैलस्टिक मिसाइल धरातल से ऊपर पहुचते-पहुचते अपना अधिकांश भाग गिरा देती है।
  • जब यह नीचे गिरती है, तो गुरुत्व के प्रभाव मे काफी ज्यादा गति अर्जित करके विध्वंसात्मक हो जाती है।
  • यह वातावरण के ऊपरी सतह तक पहुचती है।
  • General Knowledge

Launch Mode के आधार पर मिसाइल के प्रकार

सतह से सतह पर मार करने वाले मिसाइल

  • इन्हे जमीन से लॉच किया जाता है तथा इनका Target भी जमीन पर ही होता है।
  • उदाहरणअग्नि मिसाइल #Agni Missile

सतह से हवा मे मार करने वाली मिसाइल

  • इऩको जमीन से लॉच किया जाता है परन्तु इनका टारगेट हवा मे होता है।
  • Exampleआकाश मिसाइल #Akash Missile

हवा से हवा मे मार करने वाली मिसाइल

  • इसको हवा से लॉन्च किया जाता है तथा इनका टारगेट भी हवा मे ही होता है।
  • Example#अस्त्र मिसाइल

हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइल

  • इऩको हवा से लॉन्च किया जाता है तथा इनका टारगेट जमीन पर होता है।
  • Example#ब्रम्होस मिसाइल

Anti Tank Missile

War Head वारहेड के आधार पर मिसाइल के प्रकार

  1. परम्परागत मिसाइल Conventional Missile

ये उन विस्फोटक पदार्थो को ले जाने मे सक्षम होते है, जिनसे अत्यधिक मात्रा मे Energy होती है।

2. रणनितिक मिसाइल Strategic Missile

ये रेडियोएक्टिव विस्फोटक पदार्थ को ले जाने मे सक्षम होते है।

समन्वित निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम Integrate Guided Missile Development Programe

  • यह 1980 मे प्रारम्भ हुआ।
  • इस प्रोग्राम का समापन 2008 मे
  • इसके वास्तुकार डॉ अब्दुल कलाम
  • इस प्रोग्राम के तहत विकसित मिसाइल
  1.  पृथ्वी
  2. अग्नि
  3. त्रिशुल
  4. आकाश
  5. नाग

मिसाइल के बारे और जानकारी अभी लिखी जा रही है, हम जल्द ही इस लेख को पूरा करेगे इसे अपने नोट्स मे लिख ले तो ज्यादा बेहतर रहेगा तथा इससे सम्बन्धित जानकारी के लिए हमे Comments जरुर करें।

Must Read:

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.