MP PEB Jail Prahari Exam Date : 29-30 September 2018

MP PEB Jail Prahari 29 September Paper Analysis और MP Jail Prahari 30 September Paper Analysis इस लेख मे प्रस्तुत होगा MP Jail Prahari 29, 30 September Solve Questions Paper प्रस्तुत किए जाएगे वैसे इस सम्पूर्ण MPPEB Jail Prahari 2018 की इस भर्ती प्रक्रिया के बारे मे हमने सम्पूर्ण जानकारी दी है, तो नीचे दिए गए सम्पूर्ण टापिक को ध्यानपूर्वक पढे तथा आप अगर हल प्रश्न पत्र की खोज कर रहे है, तो आप बिल्कुल उचित स्थान पर आए है, मध्य प्रदेश जेल प्रहरी हल प्रश्न पत्र यहा पर नीचे उपलब्ध है।mppeb jail prahari 29 30 september solve paper

Latest : mp jail prahari exam date 29-30 September को रखी गई है।

MPPEB Jail Prahari 29 September Paper Analysis

आयोजित इस परीक्षा से सम्बन्धित कुछ निर्देश है, जिन्हे विद्यार्थीयो को ध्यान मे रखकर इस परीक्षा मे शामिल होना पडेगा नीचे हमने कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिए है, जिसकी मदद से आप इस परीक्षा के लिए सही प्रक्रिया करके MPPRB Jail Prahari 29 September Paper दे सकेगे।

MP Vyapam Jail Prahri 29 September First Shift Analysis

  1. एक ट्रेन 72 किलोमीटर बराबर की स्पीड से जिसकी लंबाई 200 he. 200 मीटर है प्लेटफॉर्म को कितने समय में पार करेगी
  2. जब एक वस्‍तु को ३४ रूपये में बेचा जाता है तो 15 प्रतिशत की हानी होती है तो वस्‍तु का क्रम मुल्‍य बताओं – ४०
  3. ४० प्रतिशत छात्र विज्ञान में उत्‍तीर्ण हुए 50 प्रतिशत छात्र अंगेजी में उत्‍तीर्ण हुए व 10 प्रतिशत छात्र दोनो में उत्‍तीर्ण हुए तो कितने प्रतिशत छात्र फैल हुए। २०
  4. गुजरी महल संग्रहालय कहा है – ग्‍वालियर में
  5. जबलपुर किस नदी के किनारे बसा है – नर्मदा नदी के
  6. एनसीसी का गठन कब हुआ 1948 में
  7. विघुत मंडल का मुख्‍यालय कहा पर है – जबलपुर में
  8. मध्‍यप्रदेश में रेल्वे सिलिपर कहा बनाए जाते है –बुधनी मे
  9. शिक्षामित्र मोबाईल क्‍या है – एप
  10. मणिपुर की राजधानी क्‍या है – इम्‍फाल
  11. अगबर का बडा पुत्र कौन था – जहांगीर

MP Vyapam Jail Prahri 29 September Second Shift Exam

  • लोटस मंदिर का संबंध किस समुदाय से हैं- बहाई समुदाय
  • 2018 में कालिदास सम्मान किसे मिला
  • राज्य आनंद संस्थान के अध्यक्ष कौन हैं मुख्यमंत्री
  • वर्तमान में मुख्यमंत्री द्वारा बिजली के लिए कौन सी योजना चलाई गई- आज बिजली योजना संबल योजना
  • यहां का सबसे पुराना शहर कौन सा है
  • पतन का विलोम बताइए
  • जंग का रासायनिक सूत्र क्या है-
  • हड्डियां को  प्रभावित करने वाली बीमारी कौन सी है

MPPEB Jail 29-30 September Answer Key

वैसे अभी इस बारे मे कोई मुख्य खबरे उपलब्ध नही है, पर हम आयोजित इस दिन की परीक्षा के हल प्रश्न पत्र तो उपलब्ध ही कर चुके है, पर Official MP Jail Prahari Answer Key से ही पूर्ण होगा की हमने कितने प्रश्न सही किए है, या गलत और यह भी पता चलेगा की हमने इस परीक्षा मे कितने अंक अर्जित किए है, क्या हम दुसरी प्रक्रिया पर ध्यान दे या अन्य… इस बारे मे अभी कोई Official News नही पर पर आप चिन्ता न करे नीचे अपना Comment छोड दे जैसे ही Madhya Pradesh Jail Prahari Answer Key 2018 घोषित होगी तुरन्त सुचना कर दिया जाएगा।

DescriptionDetails
Board NameMP Vyapam
Post NameJail Prahari
No of  Vacancies475
CategoryPrevious Papers
Exam Date29th & 30th September 2018
Official Websitepeb.mp.gov.in
अपने प्रश्न पूछे