New Education Policy : नई शिक्षा नीति लागू भारत के सभी छात्र व परिवार सदस्य तुरन्त ध्यान दें

Education Policy System Big Update – स्कूलों में छात्रों के भविष्य में और भी अच्छा निखार और स्किल का विकास किया जाएगा। काफी लंबे समय बाद शिक्षा नीति में बदलाव किया जा रहा है। और बताया जा रहा है कि यह नई शिक्षा नीति छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए बहुत ही ज्यादा कामगर साबित होगी। और कई अलग – अलग क्षेत्र में भी छात्रों को दूसके पीछे भागने से अच्छा है कि अपनी एक अलग पहचान बनाएंगें। सभी छात्रों में कुछ खास स्किलस का होनी जरूरी है। मोदी सरकार की नई शिक्षा नीति छात्रों के लिए काफी मददगार साबित होगी। इससे देश में शिक्षा और मजबूत और सभी छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी। इससे सम्बन्धित पूरी जानकारी इसी पोस्ट के माध्यम से विस्तार से पढ़ें।

new education policy start now
new education policy start now

NEW Education Policy

आपको बता दें कि देश में नई शिक्षा नीति लागू होने से छात्रों के पठन – पाठन में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। बच्चे ही आगे चलकर देश का भविष्य बनेगें। इससे अगर छात्रों को जितनी अच्छी शिक्षा मिलेगी, उतना ही देश का फायदा है। शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए शिक्षा पद्धति में बदलाव किया जाता है। देखते हुए समय के अनुसार शिक्षा में बदलाव बहुत ही आवश्यक है। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 नई शिक्षा नीति के रूप में शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव और मांग जरूरी है। इसलिए शिक्षा नीति में यह बदलाव तीसरी बार किया गया है। शिक्षा नीती में बदलाव पहली बार 1968 में किया गया था और दूसरी बार 1986 में किया गया था।

New Education Policy Details

नई शिक्षा नीति में बदलाव इसरो प्रमुख डॉ. के. कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी की शुरूआत की गई है। इससे देश भर के स्कूल और कॉलेजों में शिक्षा नीति में अब बदलाव के देखने को मिलेगा। इसका मुख्य फायदा छात्रों के मिलेगा। पहले 10+2 का पैटर्न फॉलो किया जाता था तथा इस को बदल के नई शिक्षा नीति के तहत अब 5+3+3+4 का पैटर्न फॉलो किया जाएगा। अब देश में शिक्षा सिस्टम को और भी ज्यादा अच्छी और छात्रों के लिए बेहद ही सटीक और आसान पैटर्न में और सभी के विचार विमर्श और सुझाव के बाद तैयार किया गया है। जो आने वाले समय में छात्रों के ऊपर लागू होगी।

  • सिलेबस मे बदलाव।
  • बोर्ड परीक्षा मे बदलाव।
  • विषयो के साथ साथ भाषा मे बदलाव।
  • अन्य नए विषय को जोडा गया।
  • 34 साल बाद बदलाव।
  • आदि बहुत से बदलाव को आगामी लेख मे विस्तार से बताया गया है। जिसे आपको ध्यान देना चाहिए।