New Rules in 2023 : देशभर मे 10 नए नियम 1 जनवरी से होगे लागू 2023 से 10 बडे बदलाव

भारत मे नए वर्ष 2023 से सरकार द्वारा कुछ नए बदलाव करने की तैयारी मे है, उपलब्ध सूत्रो के मूताबिक कुछ ऐसी जरुरी कार्य है, जो भविष्य के लिए काफी बेहतर हो सकती है, ऐसे मे उन्हे सरकार द्वारा पूर्ण रुप से बेहतर ढंग से तैयार कर लिया गया है जिसे बैंक, टेक, कृषि, व्यवसाय व अन्य बहुत सी जीचो के लिए अलग अलग नए नियम 1 जनवरी 2023 से लागू किए जाएगे ज्यादातर नागरिको को इके बारे मे ठीक ढंग से जानकारी नही होगी तो उनके लिए यह खबर काफी ज्यादा महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।

new rules in 2023-
new rules in 2023-

Mobile IMEI का नया नियम

इसके सभी मोबाइल फोन कंपनियों को भारत में बनने वाले प्रत्येक हैंडसेट के IMEI नंबर को Indian Counterfeited Device Restriction portalपर रजिस्टर करना होगा।  इसके अलावा यह नियम आयात किए स्मार्टफोन के साथ-साथ जैसे टॉप-एंड आईफोन, सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन पर भी लागू होगा।

TV Channels New Rules

भारत मे जारी किए जाने वाले ज्यादातर टीवी चैनल्स अपनी मनमानी से दर्शको को चीजे दिखाते है, ऐसे मे अभी हाल ही मे एक नया नियम चैनल्स वालो के लिए भी जारी किया जाने वाला है, जिसमे टीवी चैनल्स को हर दिन आधे घंटे टेलीकास्ट करना होगा ‘देशहित कांटेंट’ केन्द्र सरकार की नई गाइडलाइन।

GST New Rules

जिन व्यापारियो का सलाना टर्नओवर 5 करोड रुपये से ज्यादा है उनके लिए सरकार द्वारा नए नियम जारी किए गए है, ऐसे मे उनके लिए E Invoice बनाना जरुरी हो जाएगा। पहले इसकी सीमा 20 करोड रुपये थी पर अब इसमे बदलाव 1 जनवरी से होगा।

CREDIT Card New Rules

HDFC के नए नियम जारी किए जाने वाले है, ऐसे मे 1 जनवरी 2023 से क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड प्वाइंट पर बदलाव होने वाले है। ऐसे मे SBI बैंक द्वारा जारी किए जाने वाले मर्चेंट फीस 0 रुपये कर दिया है।

Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now
Avatar

मै आशुतोष मिश्र पत्रकारिता में 7 साल का अनुभव है, दैनिकजागरण, अमरउजाला के साथ कार्य का अनुभव SarkariHelp.com पर प्रतिदिन समाचार, न्यूज, खबरे, योजना, फाइनेंस आदि पर लेख लिखते है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.