New Vacancy 2025: बिना English वाली सबसे अच्छी सरकारी नौकरी, सरकारी आवास भी मिलेगा

New Vacancy 2025: आज हम आपके लिए एक ऐसी नौकरी लेकर के आयें है जिसमें नौकरी के लिए आप खुद चयनित होना चाहोगें। यदि आप भी इस साल एक अच्छी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो इस पोस्ट से हम आपको एक बेहतरीन सरकारी नौकरी के बारे में बताने जा रहें हैं। यदि मैं आपसे कहूं कि आपको एक ऐसी सरकारी नौकरी मिलेगी जिसमें वहीं आपको काम भी सिखाएंगे और अच्छे वेतन के साथ ही रहने के लिए घर भी देंगे तो इससे अच्छी नौकरी कहां मिलेगी।

New Govt Job 2025
New Govt Job 2025

ये आवेदन भारत की नवरत्न कंपनियों में एक राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) की तरफ से निकाली गई है। हम बात कर रहा हैं एक ऐसी नौकरी की जिसमें आपको सेलेक्ट होने के बाद वहीं लोग काम भी सिखाएंगे और काम सीखने तक सैलरी भी देंगे। साथ ही आपको सरकारी आवास भी दिया जाएगा और काम सीखने के बाद आपको उस नौकरी के लिए परमानेंट भी रख लिया जाएगा। इस नौकरी में कैसे आपको अप्लाई करना है, और इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी हम आपको नीचे बताने वाले हैं तो पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़ियें।

New Vacancy 2025 (Important Dates)

Online Application Start25 मई 2025
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि14 जून 2025
कुल पद995 पद
परीक्षा की तिथिअगस्त (Expected)

New Vacancy 2025 (Eligibility Details)

Field Attendant (Trainee)मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं या ITI/ 10वीं पास
Maintenance Asst (Elect)ITI (Electrical Trade)
Maintenance Assistant (Mechanical)ITI (वेल्डिंग, फिटर, मचिनिस्ट, मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, आटो इलेक्ट्रिशियन

New Vacancy 2025 (Salary)

Post NameTotal Salary
Field Attendant₹18,100 से 31,850
MT Asst (Elect)₹18,700 से 32,940
MT Asst (Mech)₹18,700 से 32,940
12 महीने: 18,000अगले 6 महीने: 18,500

 Age Limit (14/06/2025)

न्यूनतम आयु18 साल
अधिकतम आयु30 साल (आयु में छूट नियमों के अनुसार लागू)

New Vacancy 2025 (Age Relaxation)

CategoryAbove Age Limit
SC/ST05साल
OBC03साल
PWDUR-10,SC/ST-15,OBC-13साल
Ex-Servicemenनौकरी का साल+ 3साल

New Vacancy 2025 (Application Fee)

GEN/OBC/EWS₹150/-
SC/ST/PWD₹0/-
Ex-Servicemen₹0/-

Selection Process

  • इसमें सेलेक्शन के लिए आपको पहले लिखित परीक्षा (CBT) से गुजरना होगा।
  • लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए कैंडिडेट्स को फिजिकल/Trade टेस्ट के लिए चुना जाएगा
  • फिजिकल टेस्ट इसका आसान रहने वाला है जिसे आप आसानी से निकाल सकते हैं और फिजिकल टेस्ट कुछ पोस्ट के लिए ही है सबके लिए नहीं।
  • कुछ पोस्ट के लिए आपकी लिखित परीक्षा के विषयों में बदलाव रहेगा।
  • फील्ड अटेंट: GK (70), गणित और रीजनिंग (30)
  • अन्य पोस्ट के लिए: Trade (30), GK (50) गणित व रीजनिंग (20)
  • प्रश्न: 100/अंक : 100/समय: 2घंटे/नकारात्मक अंक: -0.25

New Vacancy (How To Apply)

  • अन्य चीजों से जुड़ी सारी जानकारी हमने आपको ऊपर दे दी हैं आइये अब आपको बताते हैं कि कैसे आपको इसमें अप्लाई करना है।
  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करना है।
  • नया पेज खुलेगा जिससे आपको अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना।
  • उसके बाद अपने सारे जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना है। जिसमें फोटो और हस्ताक्षर भी होने चाहिए।
  • अंत में ऑनलाइन पेमेंट के बाद आपको अपना प्रिंटआउट ले लेना।

New Vacancy 2025 (Apply Link)

Official Websitehttps://www.nmdc.co.in/
Notification PDFhttps://www.nmdc.co.in/cms-admin/Upload/Career_Documents/181f051f3914465da3e336d56f95d7f6_20250522214441616.pdf
Read Morehttps://sarkarihelp.com/corona-virus-2025/

 

 

अपने प्रश्न पूछे