Bank Holiday : नवम्बर महीने मे 15 दिन रहेगी बैंको मे छुट्टी लिस्ट देखलो कब तक बंदी रहेगी

Bank Holiday : नवम्बर महीने मे भारत की अधिकतर बैंक मे कई दिनो की छुट्टी के लिए लिस्ट को जारी कर दिया गया है, अगर आपका भी बैंक से किसी प्रकार का कोई काम अटका है, तो आपको इस सूचना को ध्यान देना होगा जिसमे Bank Holiday List के बारे मे विस्तार से बताया है, की किस किस तिथि को देशभर के अधिकतर बैंक बंद रहेगे। नवम्बर महीने मे कई त्योहार है, और इसी के मौके पर प्राइवेट  और सरकारी बैंको मे छुट्टी की जाती है, पर कुछ छुट्टीया नवम्बर महीने अधिक हो सकती है।

बैंको मे नवम्बर महीने मे कुल मिलाकर 15 दिन तक बंद रहने की संभावना है, ज्यादातर कुछ छुट्टिया सरकारी बैंक तथा प्राइवेट दोनो बैंको के लिए मान्य होगी। नीचे लिस्ट के माध्यम से सभी छुट्टी को ध्यान दें।

november bank holiday
november bank holiday

Bank Holiday

आज 1 नवम्बर से ही छठक पर्व की बजह से बंद रहेगे बैंक इसलिए पहले छुट्टी की लिस्ट चेक करें फिर बैंक जाने की तैयारी करे।

  • 1 नवंबर (बुधवार): कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे, वही उत्तराखंड मे भी छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है, साथ ही साथ आज करवा चौथ के मौके पर भी कुछ जगह छुट्टीया रहेगी।
  • 5 नवंबर – रविवार
  • 10 नवंबर (शुक्रवार): वांगला फेस्टिवल होने की वजह से मेघालय में बैंक बंद
  • 11 नवंबर – दूसरा शनिवार
  • 12 नवंबर (रविवार): दिपावली के कारण बैंक बंद रहेंगे।
  • 13 नवंबर (सोमवार): गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा (दीपावली)/दिवाली
  • 14 नवंबर (मंगलवार): विक्रम सावंत नववर्ष दिवस/लक्ष्मी पूजा बैंक बंद।
  • 15 नवंबर (बुधवार): भाईदूज/ चित्रगुप्त जयंती में बैंक बंद।
  • 19 नवंबर – रविवार
  • 20 नवंबर (सोमवार): छठ से बिहार में बैंक बंद.
  • 23 नवंबर (मंगलवार): सेंग कुत्सनेम/ईगास-बग्वाल – उत्तराखंड और सिक्किम में बैंक बंद।
  • 25 नवंबर – चौथा शनिवार
  • 26 नवंबर – रविवार
  • 27 नवंबर (सोमवार): गुरु नानक जयंती सभी राज्यो मे बैंक बंद
  • 30 नवंबर (गुरुवार): कनकदास जयंती – कर्नाटक में बैंक बंद।

बैंको मे कुल छुट्टीया

अगर देखा जाए तो कुल मिलाकर 15 दिन नवम्बर महीने मे बैंक के बंद रहने की लिस्ट को जारी कर दिया गया है, जिसमे 5 दिन रविवार के साथ साथ दुसरा शनिवार की वजह से अलग छुट्टीया रहेगी।

अगर आपकी भी बैंको मे किसी प्रकार का कोई कार्य रुका है, या लेनदेन करना है, तो समय रहते कल या परसो मे वह कार्य को निपटा ले अन्यथा आपको बैंको की छुट्टी के कारण पछताना पड सकता है।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.