November New Rules : 1 नवम्बर से देशभर मे कई नए नियम लागू होगे सभी ध्यान दे जरुरी सूचना

November New Rules : प्रत्येक महीने की शुरुआत होते ही देशभर मे कोई न कोई बदलाव किए जाते रहते है ,और कुछ न कुछ नए नियमो को लागू कर दिया जाता है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को 1 November New Rules के बारे मे जानकारी देना जरुरी है, आम नागरिक के साथ साथ सरकार एवं प्राइवेट नौकरी वाले लोगो को इस बारे मे ज्यादातर अधिक ध्यान देना होगा 1 नवंबर से पूरे देश मे लागू होगे 10 बडे बदलाव जिसमे LPG गैस सिलेण्डर, दिवाली बोनस, छात्रवृत्ति, किसान, Electric सम्बन्धित कुछ जरुरी बदलाव है।

1 नवंबर 2023 से होने वाले ये सभी बदलाव आम नागरिको की जेब पर सीधा असर, पडेगा दिवाली और धनतेरस के मौके पर लोगो मे इन बिन्दुओ पर सीधा असर देखने को मिल सकता है।

1 NOVEMBER NEW RULES
1 NOVEMBER NEW RULES

नवम्बर से नए नियम लागू

सरकार द्वारा लैपटाप और कम्प्यूटर के इंपोर्ट के लिए लाइसेंसिंग नियमो मे बदलाव किया है, जिसे 1 नवम्बर से देशभर मे लागू कर दिया जाएगा। इसके पीछे का प्रमुख कारण घरेलू विनिर्माण को बढावा देने और चीने जैसे देशो से इंपोर्ट मे कटौती करने के उद्देश्य से इंपोर्टर्स को कुछ वस्तुओ के इंपोर्ट के लिए लाइसेंस की जरुरत होगी।

नवम्बर से प्रदुषण पर नया नियम लागू

प्रदुषण से निपटने के लिए सरकार ने कुछ नए नियमो को लागू कर दिया गया है, जिसको 1 नवम्बर से दिल्ली NCR मे केवल इलेक्ट्रिक, CNG, BS-4 डीजल बसे ही चल पाएगी। दिल्ली के NCR के अन्तर्गत आने वाले हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के शहरो और कस्बो के बीच केवल इलेक्ट्रिक, CNG और BS-4 अनुरुप डीजल बसो को चलाने की अनुमति दी जाएगी। वही अगर नियम का उलंघन करते पाया गया तो बसो को सीधा जब्त कर लिया जाएगा।

दिल्ली मे बढते प्रदुषण के बीच राहत की खबर, DMRC 25 नवंबर से 40 अतिरिक्त मेट्रो ट्रेन चलाएगी।

नवम्बर से GST पर नया नियम

करोबारियो और आम नागरिको के लिए 100 करोड या उससे ज्यादा का अगर कारोबार है, तो 1 नवम्बर से 30 दिन मे अपलोड करनी होगी GST रसीद को पोर्टल पर अपलोड करना अत्यन्त जरुरी है। यह नियम 100 करोड या इससे ऊपर की कम्पनीयो पर लागू किया जाएगा।

नवम्बर से अनाज पर नया नियम

गेहूं, आटे की कीमतो को स्थिर करने के लिए सरकार ने बडा फैसला लिया है, अब 200 टन अनाज के लिए बोली लगा सकेगे थोक खरीददार। आटे की कीमतो को अधिक स्थिर करने के लिए 1 नवम्बर से केंद्रीय पूल से दिए जाने वाले गेहूं के लिए ओपन मार्केट सेल स्कीम घरेलू के तहत बोली की मात्रा बढाकर 200 टन कर दिया गया है। और पूरे भारत मे प्रति ई नीलामी की कुल मात्रा को 2 लाख मीट्रिक टन से बढाकर 3 लाख मीट्रिक टन कर दिया गया है।

छत्तीसगढ मे 1 नवम्बर से धान खरीदी मे असमंजस, केंद्र का आदेश बायोमीट्रिक से ही खरीदी होगी, वही आप आसानी से घर बैठे टोकन कटवाए जाएगे। क्यकी छत्तीसगढ सरकार ने 125 लाख टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है।

नवम्बर से इन राज्यो मे नया नियम

दिल्ली पर घर जाने वालो के लिए उत्तराखंड परिवहन विभाग निगम ने बडी खुशखबरी दी है, फुल टिकट बुकिंग के बीच चलाएगी 200 अतिरिक्त बसे चालई जाएगी, तथा दिल्ली मे दिवाली गिफ्ट के तहत MCD अगले सप्ताह 5000 सफाई कर्मियो को पक्का करेगी।

हरियाणा सरकार ने ग्रुप D के कर्मियो को 12 हजार रुपये एडवांस देने का वादा किया है, यह दिवाली तोहफा होगा।

झारखंड सरकार ने भी एक बडा तोहफा दिया है, जिसमे गंभीर बीमारियो मे अब 10 लाख तक कैशलेस इलाज मिलेगा। 21 प्रकार के रोगो पर यह मान्य होगा।

नवम्बर से छात्रो के लिए नया नियम

बिहार मे 4 लाख 60 हजार छात्रो को नीतीश सरकार ने दिवाली पर बडा तोहफा दिया है, मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योनजा के तहत अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जनजाती वर्ग के छात्रो के बैंक खाते मे दिवाली की प्रोत्साहन राशि भेजी जाएगी। हर स्टूडेंट के खाते मे आएगी प्रथम श्रेणी छात्रो को 10 हजार रुपये प्रति विद्यार्थी। वही द्वितीय श्रेणी के विद्यार्थियो के लिए 8 हजार रुपये दिए जाएगे।

यूपी के हायर एजुकेशन के लिए अब आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है, इस नई व्यवस्था से बहुत से लाभ भी मिलेगे उच्च शिक्षा विभाग की इनरोलमेंट इन हायर इजुकेशन इंस्टीट्यूशन्स और अबेकस यूपी पोर्टल मे आधार डाटा के ऊपयोग के लिए सात अगस्त को अधिसूचना जारी की गई थी।

नवम्बर से शेयर बाजार पर नया नियम

शेयर बाजर मे पैसा लगाने वालो एवं निवेश करने वालो के लिए BSE ने बडा बदलाव जारी किया है, जिसमे 1 नवम्बर से कुछ नए शर्तो पर चार्जेस को बडा दिया गया है, 1500 करोड से अधिक और 2000 करोड और 2500 करोड टर्नओवर पर शुल्क अलग अलग लिया जाएगा। BSE ने इक्विटी डेरिवेटिव सेंगमेंट पर ट्रांजेक्शन चार्ज बढाए गए है।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.