October Big Bharti : 10 विभागो मे हजारो पदो पर अक्टूबर मे निकलेगी 10वीं, 12वीं पास वालो के लिए नौकरिया
October Big Bharti : अक्टूबर महीने मे जारी होने वाली सबसे बडी भर्तियो के बारे मे विस्तृत जानकारी नीचे हमने बताई है, ऐसे मे बडी संख्या मे कई राज्यो के छात्र हमारे लेख को ध्यान देते है, जिसके अन्तर्गत वह अपनी आगामी पढाई की तैयारी को उसी के अनुसार करते है, और केन्द्र तथा राज्यो के अन्तर्गत जारी की जाने वाली भर्तियो का पूरा विवरण नीचे प्रस्तुत किया गया है, आप बिना किसी समस्या के बडी आसानी से अक्टूबर महीने मे जारी की जाने वाली भर्तियो के बारे मे विस्तार से समझ सकते है।
October Big Bharti
अक्टूबर महीने मे जारी की जाने वाली भर्तिया तो कई राज्यो मे बहुत सी है, पर कुछ बहुचर्चित भर्तियो की लिस्ट जारी करेगे जिसकी मदद से आपको आगामी तैयारी करने मे काफी मदद मिलेगी।
- SSC में 20,000 से ज्यादा पदो पर भर्ती
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में प्रोबेशनरी ऑफिसर के 1673 और क्लर्क के 5486
- कर्मचारी चयन आयोग में 3000
- राजस्थान लोक सेवा आयोग में 118
- इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड में 1535
- कोल इंडिया में 108, BPCL में 95
- स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 333 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
October Big Bharti Details
ऊपरोक्त भर्तियो मे ज्यादातर भर्ती केन्द्र की है, ऐसे मे इसमे किसी भी राज्य से अगर आप है तो आप इसके लिए आनलाइन आवेदन करेगे तथा भर्तियो मे ज्यादातर 10वीं, 12वीं पास महिला तथा पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन करने के पात्र होगे तथा कुछ ऐसे भी पद है, जिसमे कुछ अलग प्रकार की योग्यता मागी गई है, तो आधिकारिक वेबसाईट को एक बार जरुर चेक करले फिर आवेदन करें।