October New Rate : 1 अक्टूबर से देशभर मे क्या सस्ता क्या मँहगा हुआ पूरी लिस्ट देखो वर्ना पछताओगे
October New Rate : दोस्तो 1 अक्टूबर 2023 से देश मे कई चीजे होंगी सस्ती तो कई चीजे होंगी महंगी जो आम नागरिको के जेब पर सीधा असर पडेगा। जैसे- पेट्रोल-डीजल से लेकर घर बनवाना और मोटरसाइकिल, खाने पीने से लेकर कई चीजे जो आम लोगो से जुडी हुई है, तो ऐसे मे वह सस्ती और महंगी होने वाली है। सबसे बडी खबर 450 रूपये मे मिलेगा LPG गैस, तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको 1 अक्टूबर से होने वाले सस्ते और महंगे के बारे मे पूरी जानकारी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

अक्टूबर से नया रेट लागू
सबसे पहला नंबर वन घर बनवाने वालो के लिए बहुत ही बुरी खबर है, 1 अक्टूबर से सीमेंट की बढ जाएगी इतनी कीमत, सीमेंट फिर होगा महंगा, जानिए 1 अक्टबर से प्रति बोरी की कीमत सूत्रो के मुताबिक, 1 अक्टूबर से दक्षिण और उत्तर मे सीमेंट के दाम बढेंगे.इससे पहले सितंबर की शुरूआत मे सीमेंट कंपनियो ने 10-35 रूपये प्रति बोरी दाम बढाए थे। और अभी अपडेट आ रहा है कि दक्षिण मे सीमेंट की कीमत 30-40 रूपये प्रति बोरी महंगा हो सकती है।
मोदी सरकार नई योजना लेकर आ रहे है 1 अक्टूबर महीने मे शहरो मे घर के लिए होम लोन पर सब्सिजडी 60 हजार करोड की योजना ला रही है, इससे लगभग 25 लाख लोगो का होगा फायदा। इस योजना के तहत आपको 9 लाख तक का लोन सालाना 3-6.5% की सब्सिडी दर पर मिलेगी और 20 साल तक के लिए 50 लाख रूपये से कम का लोन लेने वाले इस योजना के पात्र होंगे।
अगली बडी अपडेट है कि 2027 तक पेट्रोल-डीजल कारो से सस्ते होंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल 1 साल मे भारत की EV मे हिस्सेदारी 3 गुना बढ जाएगी आने वाले 1 साल मे , एनर्जी इनोवेशन रिपोर्ट मे ये अनुमान लगाया गया है।
देश मे ये चीजे सस्ती हुई
आम आदमियो को महंगाई से थोडी राहत देने के लिए सरकार ने फैसला लिया है, कि दाले महंगी ना हो इसलिए सरकार ने स्टॉक लिमिट घटाई कारोबारी 50 मीट्रिक टन से ज्यादा स्टॉक नही रख सकेंगे, 31 दिसंबर तक पाबंदी लागू, ऐसे मे सरकार ने तुअर दाल और उडद दाल की कीमतो पर नियंत्रण और उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए स्टॉक लिमिट 31 दिसंबर तक बढा दी है। अब 2024 के लगने तक नही बढेंगे दालो की कीमत, दिवाली पर तुअर दाल के दाम 10 रूपये कम होंगे।
बडी खबर है कि 1 अक्टूबर से महंगी होगी बिजली दरे, बिजली हुई महंगी, 5 से 7 फीसदी बढे रेट, 1 अक्टूबर से खर्च होंगे ज्यादा रूपये, फिलहाल दोस्तो यह त्रिपुरा राज्य बिजली निगम लिमिटेड ने बिजली की दरो मे इजाफा किया है। त्रिपुरा राज्य मे लगभग लाखो लोगो को यह बिजली महंगी का सामना करना पडेगा, 1 अक्टूबर से यह नया नियम लागू होगी।
ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और होर्स राइडिंग मे दांव पर लगाई जाने वाली पूरी रकम पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने का फैसला किया गया है। जैसे ड्रीम इलेवन, माई इलेवन सर्किल ऐसे बहुत से ऑनलाइन गेम है जिसमे अब आपको 28 फीसदी जीएसटी देनी होगी। उन्होने कहा कि इस संबंध मे केंद्रीय और राज्य कानूनो मे जरूरी बदलाव के बाद ऑनलाइन गेमिंग पर नया टैक्स 1 अक्टूबर से लागू किया जाएगा।
देशभर मे ये चीजे मँहगी हुई
कार खरीदने वालो के लिए बडी खबर है, अगर आप चार पहिया खरीदना चाहते है तो जल्द खरीदे अर्टिगा को टक्कर देने वाली ये 7-सीटर कार, वरना 1 अक्टूबर से बढ जाएगी इसकी कीमत 50 हजार तक बढ सकती है प्राइस दरासल अक्टूबर से बढ जाएगी Kia Seltos और Carens की कीमते, अभी बुक करे और पाए 40 हजार तक की छूट। ऐसे मे दोस्तो अगर आप अक्टूबर महीने मे लेगे तो यही कार आपको 40 से 50 हजार महंगी मिलेगी यानि की 80 से 90 हजार महंगी मिलेगी। TATA कम्पनी भी अपने सभी ग्रांहको को बहुत ही बडा झटका देने जा रही है. 1 अक्टूबर से बढाएगी कीमते।
सितंबर 2024 तक लाइसेंस फ्री इंपोर्ट कर पाएंगे IT ट्रेडर्स लैपटॉप, टैबलेट और कम्प्यूटर के इंपोर्ट पर फिलहाल कोई प्रतिबंध या ड्यूटी नही लगाई जाएगी। ऐसे मे देश मे सस्ता होगा Laptop, Mobile और सारा इलेक्ट्रानिक्स 2024 तक ही देश मे हो पाएगा Imort।
ऑफर से जुडी बडी खबर 8 अक्टूबर से शुरू होगी सेल, 75 प्रतिशत सस्ते मे बिकेंगे कई प्रोडक्ट्स और Flipkart Sale मे Iphone से लेकर Pixel तक मिलेगा सस्ता, जिन लोगो को ऑनलाइन सामान मंगाना हो तो वह इन ऑफरो का लाभ अक्टूबर से उठा सकेंगे 75% कम दामो मे।
देशभर मे इनके रेट भी बदले
अगला अपडेट है दोस्तो Disney प्लस ने एड-फ्री सेवाओ का बढाया दाम, 12 अक्टूबर से चुकानी पडेगी ज्यादा कीमत। 12 अक्टूबर से डिज्नी प्लस की कीमतो मे 27 फीसदी का इजाफा कर दिया गया है।
एक राहत भरी खबर निकल कर आ रही है। की अब और महंगा नही होगा अमूल का दूध, डेरी प्रशासन का कहना है कि इस बार अच्छी खासी चारे की आवक हुई है। किसानो के लिए चारो की कोई कमी नही हुई है। कोई दिक्कत नही हुई है, इसलिए अब दूध का दाम बढने की उम्मीद नही है।
एक और बहुत ही बडी खबर है कि मध्य प्रदेश सरकार ने सिर्फ 450 रूपये मे गैस सिलेण्डर देने का ऐलान किया है। इस योजना का लाभ जरूर उठाए, आम अदमियो को महंगाई से बडी राहत मिली है। हर महीने उठाए लाभ 1 अक्टूबर से लागू होगा यह नियम।