Optical Illusion: फोटो में कहा छिपा है एक जानवर, खोजकर बताओ 7 सेकेण्ड मे खुला चैलैंज
Optical Illusion : आज का जो ऑप्टिकल इल्यूजन टेस्ट है. उसमें आर्टिस्ट ने एक हिरण को कहीं छिपा दिया है. आपको उसे 7 सेकंड में ढूंढना है, कुछ ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरें लोगों के पर्सनैलिटी के बारे में बताते हैं, जबकि कुछ ऑब्जर्वेशन स्किल और आईक्यू टेस्ट लेते हैं। इसमें भ्रामक तस्वीर में छिपी हुई वस्तु को खोजने का चैलेंज भी होता है. आज हम एक ऐसे ही आसान और मज़ेदार ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज तस्वीर लेकर आए हैं, ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरों को हल करने से दिमाग की अच्छी कसरत होती है। साथ ही फोकस और ऑब्जर्वेशन स्किल को बढ़ाने में मदद मिलती है।

Optical Illusion
दिए गए फोटो मे बहुत कम ही लोग छिपे हुए हिरण को पहचानने में कामयाब हुए हैं. देखते हैं कि आपकी नजर से वो बच पाता है क्या, सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई ब्रेन टीजर वायरल होता रहता है, ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरों में सबकुछ नजर के सामने होने के बाद भी वह लोगों को दिखाई नहीं देती है. आज हम फिर आपके लिए एक ऐसी ही दिलचस्प फोटो पहेली के साथ हाजिर हैं। इसमें इल्यूजन आर्टिस्ट ने बड़ी ही चतुराई से एक हिरण को छिपा दिया है. लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी यह जानवर इंटरनेट की जनता को नजर नहीं आ रहा है।
- फोटो मे हिरण कहॉ पर है।
- मात्र 7 सेकेण्ड मे खोजो
- नही खोज पाए तो नीचे देखलो मिल जाएगा हिरण कहा है।

Optical Illusion IQ Test Result
आप इस फोटो पहेली को ऑप्टिकल इल्यूजन का सटीक उदाहरण मान सकते हैं.सिर्फ 5 फीसदी लोगों को ही दिए समय में हिरण नजर आया है. बाकी, लोगों ने उसे पहचानने में ज्यादा समय ले लिया। क्योंकि, इसे देखते ही कइयों के दिमाग का दही हो चुका है. वहीं, खुद को तुर्रम खां समझने वालों ने भी अपने हाथ खड़े कर लिए हैं। कोई बात नही नीचे आप देख सकते है, फोटो मे कहा पर कोई जानवर उपलब्ध है।
