Pan Card Big News : पैन कार्ड वालो के लिए बुरी खबर 3 महीने बचे केवल, 1 हजार चालान से बचे

Pan Card Big News : पैन कार्ड धारको के लिए बहुत ही बडी खबर जारी की गई है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को इस बडी खबर के बारे मे ठीक ढंग से जानकारी नही है, जिसके चलते 3 महीनो के बाद धारको को 1000 रुपये का चालान कट सकता है, जिसके चलते समय पर सरकार द्वारा क्या निर्देश दिए गए है, जिसे सभी पैन कार्ड धारको को इसे ध्यान देना चाहिए और किसी प्रक्रिया का सरकार द्वारा जारी किया जाता है।

PAN CARD BAD NEWS
PAN CARD BAD NEWS

Pan Card Big News

पहले 31 मार्च 2022 से 30 जून 2022 तक पैन को आधार से लिंक करवाने पर 500 रुपये का चालान कटता था। लेकिन 1 जुलाई 2022 के बाद पैन कार्ड को आधार से लिंक करवाने के लिए आपको 1,000 रुपये का जुर्माना लगेगा। सभी पैन धारकों के लिए जो छूट की श्रेणी में नहीं आते हैं, 31 मार्च 2023 है. पैन को आधार से लिंक न करने पर पैन निष्क्रिय हो जाएगा.’ ऐसे में पैन कार्ड को बंद (Inactive) होने से बचाने के लिए उसे आधार कार्ड से लिंक कर लें. इसके लिए करीब 4 महीनों का वक्त और है।

Pan Card Registration कैसे करें

  • वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाएं और         Link Aadhaar पर क्लिक करें।
  • अपने पैन और आधार का नंबर एंटर करें और फिर ‘Validate’ पर क्लिक करें।
  • अगर आपका पैन आधार से पहले से लिंक होगा तो आपके स्क्रीन पर ‘PAN is already linked with the Aadhaar or with some other Aadhaar’ लिखा आएगा।
  • यदि आपका पैन आपके आधार से लिंक नहीं है और आपने एनएसडीएल पोर्टल पर चालान का पेमेंट किया है तो पेमेंट की जानकारी इलेक्ट्रॉनिक फाइलिंग द्वारा वैलिडेट की जाएगी।
  • आपके पैन कार्ड और आधार के सही पाए जाने के बाद आपके पास एक पॉप अप नोटिफिकेशन “Your payment details are verified” आएगा।
  • इसके बाद सभी जरूरी डीटेल्स भरने के बाद आपके मोबाइल पर 6 डिजिट का OTP आएगा जिसे आपको Link Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करके एंटर करना होगा।
  • अंत में अपने रिक्वेस्ट को सबमिट करने के बाद आप इसके स्टेटस को चेक कर सकते हैं।
Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.