Parts of Speech in Hindi शब्दो के भेद (Part of Speech in English Grammar)

Part of Speech in Hindi मे उपलब्ध नीचे दिए गए Parts of Speech Chart in Hindi सम्पूर्ण लेख से आपको इस बारे मे जरा सा हिन्ट जरुर मिलेगा, Parts Of Speech In Hindiशब्द भेद किसी भी वाक्य को लिखने व बोलने के लिए शब्दों के समूह का प्रयोग किया जाता है वाक्य में प्रयोग इन सभी शब्दों को कोई न कोई नाम दिया जाता है। जैसे –Shabdo ke prakar (Parts of speech in Hindi): Sangya (Noun), Sarvanam (Pronoun), Vesheshan (Adjectives), Kriya (Verb), Kriya Vesheshan (Adverb), Sambandhbodhak (Preposition), Sammuchyabodhak (Conjuction), Vismayadibodhak (Interjection) आदि। शब्दों के सही प्रयोग को समझने के लिए ही इन्हेें 8 वर्गों में बांटा गया है।part of speech in hindi

Group of words are used together in a specific manner to write or speak a sentence. Every single word in a sentence in given a name i. e. Noun, Pronoun, Verb etc. To understand the sequence of words so that the sentence delivers the correct massage, these words are categorized in 8 categories, which are called ”the Parts of Speech”

Parts of Speech

Shabdo ke prakar (Parts of speech):
  1. Sangya (Noun)
  2. Sarvanam (Pronoun)
  3. Vesheshan (Adjectives)
  4. Kriya (Verb)
  5. Kriya Vesheshan (Adverb)
  6. Sambandhbodhak (Preposition)
  7. Sammuchyabodhak (Conjuction)
  8. Vismayadibodhak (Interjection)

Part of speech in Hindi

part of speech in hindi

  1. Noun (संज्ञा) – किसी भी प्राणी, जगह या वस्तु के नाम को संज्ञा कहते हैं।
  2. Pronoun (सर्वनाम) – सर्वनाम का प्रयोग संज्ञा की जगह पर किया जाता है।
  3. Verb (क्रिया) – क्रिया वो है जिसके माध्यम से Subject के कार्य या अवस्था (स्थिति) की जानकारी सूचना देते हैं।
  4. Adjective (विशेषण) – जो किसी संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताते हैं या उनके बारे में कुछ अतिरिक्त सूचना देते हैं।
  5. Adverb (क्रिया विशेषण) – जो किसी क्रिया की, किसी विशेषण की या किसी दूसरे क्रिया विशेषण की विशेषता बताते हैं या उनके बारे में कुछ अतिरिक्त सूचना देते हैं।
  6. Preposition (सम्बन्ध सूचक अव्यय या पूर्वसर्ग) – Prepositions वो शब्द होते है जो किसी संज्ञा या सर्वनाम और वाक्य के दूसरे भाग के बीच के संबंध को दर्शाते हैं।
  7. Conjunction (संयोजक) – यह दो शब्दों या वाक्यों को जोड़ देते है। इससे वाक्य छोटा हो जाता है बिना अर्थ बदले।
  8. Interjection (विस्मयादिबोधक) – भावनाओं की अभिव्यक्ति करने वाले शब्द व शब्दों के समूह। आप इनके बारे में आने वाले पाठों में विस्तार से समझने वाले हैं।

Noun in Hindi

Noun को हिन्दी भाषा मे संज्ञा कहते है, किसी भी व्यक्ति, पशु, जगह, वस्तु, भावना, गुण या फिर किसी भी चीज का नाम बताने वाले शब्द को Sangya संज्ञा कहते है। ऐसे चीजे अथवा वस्तु जिनको हम आंखो से देख सकते है, जिनको हम स्पर्श कर सकते है, या फिर उनके बारे मे सोच सकते है, ऐसे सारी बाते Noun के कैटेगरी मे आते है।

Example – Jay, Pune, Boy, Water, School, Children, Girls, TV, Car etc.

Kinds Of Nouns: 

  1. Proper Noun
  2. Common Noun
  3. Collective Noun
  4. Material Noun
  5. Abstract Noun

Pronoun in Hindi

संज्ञा के स्थान पर Instead of a noun इस्तेमाल किये जाने वाले शब्द को ही सर्वनाम कहते है, अर्थात ऐसे वाक्य जिसमे नाम का इस्तेमाल नही किया गया हो, लेकिन वाक्य मे नाम की जगह जिस कर्ता से नाम का बोध होता है, उसे ही Pronoun कहा जाता है।

Example – I am A Boy. He is Smart. She looks Beautiful.

Kinds of Pronouns:

  1. Personal Pronoun
  2. Possessive Pronoun
  3. Reflexive Pronoun
  4. Relative Pronoun
  5. Demonstrative pronoun
  6. Indefinite Pronoun
  7. Interrogative Pronoun
  8. Distributive Pronoun

pronoun in hindi

Verb in Hindi

Verb का हिन्दी अर्थ “क्रिया” होता है, और क्रिया किसी चल रहे कार्य की स्थिति दर्शाता है, जैसे – खाना खाया, खेल रहा हुं, यहॉ पर कोई कार्य चल रहा है, या फिर संपन्न हुआ है, ऐसी स्थिति वर्ब से ही पता चलती है, English Language मे Verbs की 3 रुप होते है।

verb in hindi

Parts of Speech in Hindi Details

Source/Credit : Spoken English Guru 

1 – कहीं कहीं Articles (A/ An और The) को भी अलग शब्द भेद माना जाता है लेकिन अधिकांशत: ये Adjective (विशेषण) ही कहे जाते हैं क्योंकि ये किसी संज्ञा के बारे में कुछ अतिरिक्त सूचना देते हैं।

जैसे – एक पैन (A Pen)। यहाँ पर पैन एक संज्ञा है और A का प्रयोग करने से ये पता चलता है कि पैन कितने है अर्थात A का प्रयोग करने से पैन के बारे में अतिरिक्त सूचना मिलती है। यह बात आप तब बेहतर समझ पायेंगे जब आप आने वाले चैप्टरों में सभी शब्द भेदों को अच्छी तरह समझ लेंगे।

Generally, Articles are not considered a separate part of speech; rather classified as adjectives because they modify nouns by mentioning their quantity i. e. as a number (A pen means one pen.)

2 – जब हम किसी संज्ञा की मात्रा के बारे में बतायें जैसे 1 आदमी, 2 पैन, 3 लोग, 50 कबूतर आदि। तो इस तरह से संज्ञा की मात्रा के बारे में बताने वाली ये संख्याएं Determiners (निर्धारक) कहलाती हैं। यह Determiners (निर्धारक) भी Adjective (विशेषण ही माने जाते हैं क्योंकि इनके कारण किसी संज्ञा के बारे में अतिरिक्त सूचना मिलती है। यह कॉन्सेप्ट भी आप आगे आने वाले Determiners (निर्धारक) चैप्टर मे पढ़ेंगे।

Determiners are also classified as adjectives because they modify a noun.

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.