Paytm Free Loan: पेटीएम वालो की बल्ले बल्ले 20 हजार का लोन फ्री मे चेक करें कितना मिलेगा आपको

Paytm Personal Loan : पेटिएम वाले युजर्स के लिए यह बहुत ही खुशी की खबर हो सकती है, क्योकी आपको अब बडी आसानी से पेटिएम की तरण से 20 हजार से 10 लाख तक का फ्री मे लोन मिल सकता है, इस बारे मे हमने नीचे सभी कुछ विस्तार से बताया है, की किस प्रकार से आप इससे लोन से सकते है तो अगर आपको कभी भविष्य मे पैसो की जरुरत हो तो इसका इस्तेमाल कर सकते है।

paytm personal loan process
paytm personal loan process

Paytm Personal Loan

पेटीएम युजर्स के लिए लोन की सुविधा के लिए आपको सबसे पहले पेटीएम एप का युजर बनना होगा जिसकी मदद से ही आपको लोन मिलेगा इसके लिए आपको इसमे दिए गए सभी विज्ञाप्ति और जरुरी निर्देश को आपको ध्यान देना होगा।

उपलब्ध लोन पाने के लिए आपका उपलब्ध एप मे पूर्ण रुप से KYC किया होना चाहिए जिसके बाद आपको अपना पैन कार्ड दर्ज करने के बाद आपका सिविल स्कोर चेक किया जाएगा जिसके आधार पर ही आपको लोन आपके खाते मे दिया जाएगा। हालांकि, इस ऑफर का लाभ केवल उन ग्राहकों को ही मिलेगा जो पेटीएम और आईसीआईसीआई बैंक दोनों के ग्राहक हैं।

Paytm Loan Process

  • Paytm के द्वारा लोन 0% ब्याज दर पर दी जाती है।
  • Paytm Postpaid लोन लेने के लिए आपको कोई डॉक्यूमेंट देना अनिवार्य नहीं है इसके लिए आपको किसी प्रकार की डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होगी।
  • पेटीएम पोस्टपेड के साथ जुड़ते हैं आपको ₹50 बोनस के तौर पर दिया जाता है।
  • आपका पेटिएम एकाउन्ट पूर्ण रुप से वेरीफाई होना जरुरी है।
  • Apply Loan Offer पर क्लिक करें आवेदन शुरु करें।
  • मागी जाने वाली सभी जानकारी को दर्ज करदे तथा खाता संख्या का मिलान ठीक से करले।
  • निमय व शर्तो के मानक को पूरा करने के बाद आपको लोन का पैसा आपके खाते मे भेज दिया जाएगा।

FAQ’S Paytm Personal Loan

✅पेटीएम पर्सनल लोन के लिए पात्रता मानदंड क्या है?

 आयु 23-60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

✅क्या पेटीएम लोन ब्याज मुक्त है?

पेटीएम ऋण की ब्याज दर 1.66% प्रति माह से शुरू होती है

✅क्या पेटीएम से लोन लेना सुरक्षित है?

पेटीएम लोन ऋण प्राप्त करने के सबसे तेज़ और आसान तरीकों में से एक है