PCS परीक्षा की तैयारी कैसे करें – SDM Kaise Bane जरुर पढे

Provincial Civil Services PCS Exam SDM Kaise Bane & SDM Exam हर साल State Public Service Commission द्वारा कराया जाता है, यह Exam Qualifying करने के लिए Candidates को State Administration की Important Posts पर काम करने का अवसर मिलता है, वैसे तो इस EXAM का Pattern Civil Services के Exam जैसा ही होता है, लेकिन General Studies के Section मे State GS पर खास Focus किया जाता है।

pcs ki taiyari kaise kare

PCS Exam की तैयारी कैसे करे

UPPSC Ki Taiyari kaise Kare – अब जबकि PCS 2018 की  प्रारंभिक परीक्षा के लिए Notification जल्द ही जारी होने वाले है, तो आपके पास बहुत ज्यादा दिन नहीं बचे हैं | दोस्तों, राज्य स्तरीय परीक्षाओं में सबसे पहले पायदान पर आता है उस राज्य का Civil Service Exam – पीसीएस परीक्षा  (PCS Exam UPPSC Exam) को लेकर लोगों के दिमाग में कई सारे सवाल होते हैं। इस लेख मे आपके सभी प्रश्नो को जवाब आसानी से मिल जाएगे तो इस जानकारी को ध्यान पूर्वक पढे।

PCS Exam GS Questions

इस Exam के लिए हम बताएगे की आपको कैसे करनी चाहिए GS की तैयारी GS मे हर Subjects का Basis Concept समझना जरुरी है, Provincial Civil Services (PCS) का Exam Subjects, Syllabus And pattern मे मामले मे Civil Services Exam के जैसा ही होता है, बस इसमे General Studies Questions भी पूछे जाते है, आमतौर पर GS मे General Science, History Of India, Indian national Movement, Indian Polity, Economics, Commerce And Trade, World Geography, Current Events, Sciecne And Technology जैसे टापिक शामिल होते है. लेकिन PCS Exam मे Particular State की Education, Culture, Agriculture, Industry, Social Customs आदि से भी Questions पूछे जाते है ऐसे मे PCS एक्जाम की Prepration के दौरान हर Subjects पर अलग से Focues करना बहुत जरुरी होता है।

PCS Exam GS Questions

चुंकि PCS Qualifying करने वाले Candidates को States Administration मे काम करना होता है, इसलिए State Public Commission General Studies के Paper मे अपने State से जुडे Topics को प्रमुखता देते है, आमतौर पर Candidates अपने Home Posts के लिए ही APPLY इसलिए वहॉ की Language, Educations, Social Customs, Art And Agriculture उसकी History, Polity, Geography, Economics आदि के बारे मे उन्हे पहले से जानकारी होतीी है लोकिन अगर आप किसी दुसरे State की PCS Posts के लिए अप्लाई कर रहे है, तो आपको इन Topics पर मेहनत करने के साथ उस स्टेट की Regional Language पर भी फोकर करना होगा…

PCS Exam INDIAN History

पिछले कुछ सालो से State Level Competition के Pattern को Study करें, तो इनमे कुछ Changes आए है, अब National Movement पर ज्यादा Focus किया जा रहा है, इसके अलावा British Period के दौरान हुए Administrative Development से भी कई Questions पूछे जाते है, Candidates को History की Prepration के लिए बिपिन चद्रा की ‘Indian Struggle For Independence’ से तैयारी करनी चाहिए।

Note: यह केवल PCS की तैयारी के लिए बताया जा रहा है।

PCS Exam Indian And World Geography Questions

Candidates को Geography की Basis Knowledge के लिए State Board की Class 11 & 12 Level तक की Indian Geography और Physical Geography की तैयारी जरुर करनी चाहिए, Exam मे Geography को 3 Parts मे बॉटा जाता है:

  1. World Geography
  2. Indian Geography
  3. Environment

जहॉ बाकी दोनो Topics की तैयारी के लिए State Board & NCERT की Books से पढना चाहिए, वही Environment के लिए ‘Shankar IAS’ Book सबसे ज्यादा Popular है।

PCS Exam Indian Economics Questions

Economics के Fundamental Topics तैयार किए बिना इसकी PCS की तैयारी अधूरी है,ु एसे मे इकोनामिक्स मे Use होने वाले Terms And Definition के Concept को समझना जरुरी है, Basis Terms, जैसे- CRR, SLR, Repo Rate, GDP आदि को अच्छी तरह से तैयार करे, चुंकि इस विषय से घुमाने वाले प्रश्न ज्यादा पूछे जाते है, इसलिए इसे बेहद सही ढंग से इसकी तैयारी करें।

PCS Exam Government Politics And Programs

इसकी तैयारी का सबसे अच्छा तरीका Newspaper है इसलिए Daily Newspaper Read करे इसके अलावा आप अलग-अलग Publications द्वारा तैयार की जाने वाली मासिक पत्रिकाए तथा ईयरबुक्स की Help ले सरकारी स्कीम्स को अच्छी तरह तैयार करने के लिे अपने नोट्स जरुर बनाए और उन्हे Update भी करें इस Topic को पढने का फायदा आपको Written Test के साथ Interview मे भी होगा।

PCS Exam Indian Polity And Constitution Questions

PCS Exam के Pre. मे Indian Polity मे सबसे ज्यादा अंक लाने वाला माना जाता है, इसकी तैयारी के लिए हमारे अनुसार आपक लक्ष्मीकांत की Indian polity सबसे बेहतरीन Books मे से एक है, इस Section मे संविधान  से लेकर Indian Institution, Administration तक हर टापिक्स को अच्छी तरह तैयार करना जरुरी है. इस टापिक मे से PCS मे सोशल सेक्टर से ज्यादा प्रश्न पूछे जाते है। ध्यान दे: जैसा हमारा मानना है, कि इस लेख से अपको पूरी जानकारी मिल ही गई होगी और अगर किसी प्रकार से आपके मन कुछ प्रश्न उठ रहे हो तो बेझिझक आप हमे नीचे Comment मे पूछ सकते है, तथा बेहतर तैयारी के लिए हमारे Facebook Group और हमारे APPS को Download करे जिससे तैयारी से सम्बन्धित अच्छी अच्छी जानकारी मिलती रहे।

इन्हे भी देखे:

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.