Petrol Diesel Rate Today : पेट्रोल डीजल की नई कीमते आज से देशभर मे लागू 10 रुपये बढा रेट
Petrol Diesel CNG Price : पेट्रोल, डीजल और सीनएजी के दामो मे सालभर मे बहुत ही ज्यादा बढते जा रहे है, ऐसे मे आम जनता बढती कीमतो को लेकर काफी ज्यादा चिन्तित है, ऐसे मे उनके मन मे एक समस्या काफी ज्यादा खाई जा रही है, ऐसे मे कीमते तो बढती जा रही है, पर सैलरी वही की वही और खर्च मे बढोत्तरी देखी जा रही है, सरकार द्वारा नई पेट्रोल डीजल की नई किमतो को जारी कर कर दिया गया है, जिसे आपको एक बार अपने राज्य की लिस्ट को देखनी चाहिए।
Petrol Diesel CNG Price
सरकार ने कुछ महीने पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने की घोषणा की थी। देश में तेल के दाम लगभग पिछले चार महीने से ज्यादा समय से स्थिर हैं। इंटरनेशनल मार्केट में जब कच्चे तेल के दाम में गिरावट आई थी तो तब भी भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल सस्ता नहीं किया, फिलहाल बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर निगरानी बनाए रखी है। तेल कंपनियों को हुए घाटे की पूर्ति के लिए सरकार उन्हें बेलआउट पैकेज देने पर भी विचार कर सकती है।
CNG Price List : पिछले एक साल में इन दोनों गैसों के दाम में 70 परसेंट तक उछाल आया है. कभी 35 रुपये किलो बिकने वाली सीएनजी आज 80 रुपये पर पहुंच गई है।
- Student Online Work : प्रतियोगी छात्र पढाई के साथ साथ ऐसे कमाए 30,000 महीना तुरन्त करें रजिस्ट्रेशन
- Bal Vikas New Vacancy : बाल विकास भर्ती सुपरवाइजर, कार्यकर्ता, सहायिका के 53,000 पदो पर भर्ती तहसील मे नियुक्ति
Petrol Diesel Price List
इस वर्ष तेल की कीमतो मे 10 रुपये की वृद्दि देखने को मिली है, जिससे आपको अन्दाजा लगाया जा सकता है, की आपके खर्चे मे 10 रुपये की बढोत्तरी ज्यादा इस वर्ष की जा चुकी है।
डीजल की कीमत रेट (प्रति लीटर)
- इंडियन आयल – 90.29
- एचपी – 90.27
- भारत पेट्रोलियम – 90.45
पेट्रोल के रेट (प्रति लीटर)
- इंडियन आयल – 95. 28
- एचपी – 95.26
- भारत पेट्रोलियम – 95.44
Follow करें | Click Here |