Petrol Diesel : पेट्रोल डीजल अगस्त से 5 रुपये कम नया इथेनाल तेल 60 रुपये लीटर मिलेगा

पेट्रोल डीजल के रेट मे बदलाव दिन प्रतिदिन होते रहते है, जबकी इनके रेट घटने के बजाए बढते ही जा रहे है, और वाहन चलाने वाले तेल के बढते रेट को देखकर गाडी ही बदलने या कुछ ऐसा सोच रहे है, की इस तेल से छुटकारा मिल जाए तो कुछ इलेक्ट्रिक कार या स्कूटी पर बदल रहे है, तो कुछ और पर, अभी हाल ही मे नितिन गडकरी द्वारा किए गए एक बडे ऐलान के बाद पूरे देश मे लोगो को तेल के छुटकारे की आशा नजर आने लगी है, जिसके मद्देनजर भारत मे अगस्त मे पेट्रोल डीजल के रेट और नए तेल पर बडी खबर को जारी किया गया है, नीचे इस बारे मे पूरी जानकारी को विस्तार से बताया गया है।

PETROL DIESEL NEW RATE IN AUGUSt
PETROL DIESEL NEW RATE IN AUGUSt

पेट्रोल डीजल अगस्त से 5 रुपये सस्ता

तेल के कम होने के पीछे का मुख्य कारण आगामी चुनाव है ऐसे मे चुनाव के कुछ महिनो पहले इसमे 4-5 रुपये कम किए जा सकते है, जिसके मद्देनजर जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज द्वारा जारी सर्वे के अनुसार वर्तमान समय मे कच्चे तेल प्रति बैरल पिछेल रेट से काफी ज्यादा कम मे मिल रहे है। जिसमे जिक्र किया गया की अगर  कच्चे तेल की कीमत 80 डॉलर/बैरल से नीचे बना रहेगा तो तेल मे 4-5 रुपये प्रति लीटर कम किए जा सकेगे। वही दुसरी तरफ नितिन गडकरी तेल को ही धीरे धीरे खत्म करने पर जोर दे रही है, अभी हाल ही मे उनके द्वारा किए गए एक ऐलान को भारत मे खुब सराहन दी जा रही है आइए जानते है, इनके बारे मे।

अगस्त से नया तेल 60 रुपये लीटर

पिछले सप्ताह नितिन गडकरी और पेट्रोलियम मंत्री द्वारा किए गए ऐलान मे अगस्त महीने मे एथेनाल युक्त तेल मार्केट मे लाने वाले है, जिससे पेट्रोल डीजल का प्रयोग धीरे धीरे कम होता जाएगा और ऐसे मे इसके लिए एथेनाल युक्त तेल वाली गाडिया भी मार्केट मे अब आएगी उपलब्ध इथेनाल युक्त तेल की कीमत मार्कटे मे 50 से 60 रुपेय प्रति लीटर रहेगी जबकी इसकी गाडियो का एवरेट अन्य गाडियो के एवरेज मे बडा बदलाव होगा साथ ही साथ यह पर्यावरण को प्रभावित भी कम करेगे और इसमे किसानो के साथ साथ सरकार को भी फायदा होगा इसके लिए भारत सरकार खुद इसको बनाने मे सझम होगी जिससे आने वाली अर्थव्यवस्था मे एथेनाल काफी ज्यादा अहम रोल होगा।

अपने प्रश्न पूछे