Petrol Diesel New Price : पेट्रोल डीजल वालो बडी खुशखबरी 14 रुपये सस्ता तेल जाने बडी खबर

Petrol Diesel New Price Change : पेट्रोल, डीजल की नई कीमते देशभर मे लागू होने वाली है, ऐसे मे बढते तेल के रेट मे अब देशभर मे सभी को राहत मिल सकती है, ऐसे मे नई तेल के रेट इसी महीने किसी भी दिन जारी किए जा सकते है, जो भी रेट जारी होने वाले है, वह भारत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबिक हो सकते है, देशभर के सभी चीजो के दामो मे भी घटोत्तरी देखने को मिलेगी जाने आपके राज्यो मे कितने रुपये कम मे मिलेगा अब पेट्रोल, डीजल।

petrol diesel price droped
petrol diesel price droped

Petrol Diesel New Price Change

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 14 रुपए तक की कमी आ सकती है। इंटरनेशनल बाजार में कच्चे तेल (ब्रेंट) की कीमत जनवरी से निचले स्तर पर है। यह अब 81 डॉलर से नीचे आ गया है। अमेरिकी क्रूड 74 डॉलर प्रति बैरल के करीब है।  मार्च में ये 112.8 डॉलर थी। इस हिसाब से 8 महीने में रिफाइनिंग कंपनियों के लिए कच्चे तेल के दाम 31 डॉलर (27%) कम हो गए हैं। इस हिसाब से पेट्रोल-डीजल के दाम 14 रु. प्रति लीटर तक कम होने चाहिए।

Petrol Diesel Price News

लेकिन डीजल पर अब भी 4 रुपए प्रति लीटर घाटा हो रहा है। तब से अब तक ब्रेंट क्रूड करीब 10% सस्ता हो गया है। तेल आयात से लेकर रिफाइनिंग तक का साइकल 30 दिन का होता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम घटने के एक महीने बाद असर दिखता है।

मुख्य रूप से 4 बातों पर निर्भर करते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

  • कच्चे तेल की कीमत
  • रुपए के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कीमत
  • केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा वसूले जाने वाला टैक्स
  • देश में फ्यूल की मांग
अपने प्रश्न पूछे