Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल डीजल के रेट मे बडा बदलाव 1 लीटर तेल मे भारी गिरावट लिस्ट देखे

Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल डीजल के रेट दिन प्रतिदिन की तरह सुबह 6 बजे जारी किए जाते है, जिसकी वजह से ज्यादातर लोगो को प्रतिदिन तेल के रेट मे थोडा बहुत बदलाव देखने को मिलता रहता है, ऐसे मे भारत सरकार द्वारा तेल की कुछ कंम्पनियो ने अभी हाल ही मे तेल के घटते रेट के बारे मे सूचना दी है, जिससे आम नागरिको को मकर संक्रांति के बाद से राहत की खबर मिल सकती है, तो उनके लिए यह Petrol Diesel Price Today के बारे मे विस्तार से बात करेंगे।

petrol diesel new rate today
petrol diesel new rate today

Petrol Diesel Price Today

बीपीसीएल, आईओसी (IOC) जैसी सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने तेल की रेट मे बदलाव किया है, जिससे कुछ राज्यो मे एक लीटर पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये वही डीजल 79.74 रुपये है। वही बीते कुछ दिन पहले रुस यूक्रेन युद्ध के समय तेल की कीमतो मे काफी ज्यादा वृद्धि देखने को मिली थी जिसके बाद जैसे जैसे युद्ध कम होता गया तेल की कीमते धीरे धीरे ठीक होने लगी है। कच्चा तेल अब 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे है। ब्रेंट क्रूड का मार्च वायदा 78.16 डॉलर प्रति बैरल पर है। 609 दिनो बात तेल की कीमत धीरे धीरे घटने लगी है, आसा की जा रही है, आगामी लोगसभा चुनाव के मद्देनजर शायद तेल के रेट मे कटौती देखने को मिले।

Petrol Diesel Price Details

  • अयोध्या (उत्तर प्रदेश) में पेट्रोल  97.03 और डीजल  90.22 रुपये प्रति लीटर है।
  • आगरा में पेट्रोल 96.20 रुपये लीटर और डीजल 89.37 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है।
  • लखनऊ में पेट्रोल 96.57 और डीजल 89.76 रुपये लीटर है।
  • दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर और डीजल 89.62 रुपये पर स्थिर है।
  • भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये और डीजल 93.9 रुपये है।
  • जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये लीटर है तो डीजल की कीमत 93.72 रुपये।
  • रांची में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 99.84 रुपये और डीजल की कीमत 94.65 रुपये है।
  • पटना में 107.24 रुपये लीटर पेट्रोल है तो डीजल 94.04 रुपये लीटर।

पेट्रोल डीजल पर कुल टैक्स

पेट्रोल डीजल के रेट मे सरकार द्वारा टैक्स रेट मे कटौती करने के बाद तेल कीमतो मे कमी देखने को मिली थी जिसके बाद प्रति लीटर तेल पर 40 रुपये केंद्र सरकार, राज्य सरकार डील कमीशन होता है, जिसमे केंद्र सरकार के 20 रुपये की कटौती, राज्य सरकार करीब 16 रुपये वैट या सेल टैक्स लेती है । करीब 4 रुपये डीलर को मिलता है।