Petrol Diesel Price Today : तेल के नए दाम आज से जारी सुबह 6 बजे से नए दाम देशभर मे लागू

Petrol Diesel New Price Update : पेट्रोल डीजल की नई कीमते आज से लागू कर दी गई है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो के बीच इस वक्त पेट्रोल डीजल और गैस सिलेण्डर की बढती कीमतो को लेकर लोगो की जेब खर्च पर लोड होने वाला है, देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे तेल की कीमतें जारी करती हैं. 15 नवंबर के लिए तेल के दाम जारी हो चुके हैं, सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी करती हैं. कंपनियां अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर तेल के दाम जारी करती हैं, ऐसे मे नीचे हमने तेल की नई कीमतो की लिस्ट जारी कर दी है।

petrol diesel 15 november price update
petrol diesel 15 november price update

Petrol Diesel New Price

22 मई के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 15 नवंबर के लिए OMCs ने पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें जारी कर दी हैं, इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल में आ रहे उतार-चढ़ाव के बीच भारतीय तेल की नई लिस्ट जारी की गई है। सरकार ने कुछ महीने पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने की घोषणा की थी। देश में तेल के दाम लगभग पिछले चार महीने से ज्यादा समय से स्थिर हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

Petrol Diesel New Price List

शहर पेट्रोल डीजल
मुंबई 106.31 94.27
दिल्ली 96.72 89.62
चेन्नई 102.63 94.24
कोलकाता 106.03 92.76
बेंगलुरु 101.94 87.89
लखनऊ 96.57 89.76
नोएडा 96.79 89.96
गुरुग्राम 97.18 90.05
चंडीगढ़ 96.20 84.26
पटना 107.24 94.04