Petrol Diesel CNG के नए रेट आज से सभी राज्यो मे लागू सभी राज्यो के तेल की नई लिस्ट देखे तभी तेल भरवाए?

Petrol Diesel CNG New Rate : पेट्रोल डीजल और CNG के नए दाम आज से जारी भारत मे पेट्रोल डीजल और CNG की किमतो मे सरकार द्वारा टैक्स की छूट दिए जाने पर रेट मे बहुत कम हो गए है, ऐसे मे आज के जारी हुए अपडेट मे नए पेट्रोल डीजल और गैस के दामो पर बडी खबर मंत्रालय ने जारी की है, जिसमे कई राज्यो को नए रेट लिंस्ट नीचे श्रेणी मे देख सकते है। पेट्रोल और डीजल के दामो मे प्रतिदिन कुछ न कुछ अपडेट आ रही है, इसलिए टंकी फुल करवाने से पहले आपके नए तेल की कीमतो के बारे मे पता होना चाहिए।

PETROL DIESEL CNG NEW RATE

Petrol Diesel CNG New Rate

आज जारी हुए तेल की किमतो मे अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 92.37  डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है, जबकि डब्‍ल्‍यूटीआई 87.13 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है, जिससे कई राज्यो मे तेल के भाव मे कमी आई है तो कई राज्यो मे तेल की किमतो मे बढोत्तरी देखी गई है, नीचे हमने तेल और CNG की नई किमतो का जिक्र किया है, जिसे आप लिस्ट द्वारा देख सकते है।

CNG New Rate : यागराज में सीएनजी का रेट पेट्रोल से ज्‍यादा कम नहीं है। सीएनजी का  पेट्रोल से पांच रुपये ही पीछे चल है। वहीं सीएनजी का यहां डीजल से अधिक रेट है।

  • सीएनजी- 91.50 रुपये प्रति किलो

Petrol Diesel CNG New Price List

  • नोएडा में पेट्रोल 96.92 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
  • गाजियाबाद में 96.26 रुपये और डीजल 89.45  रुपये प्रति लीटर हो गया है.
  • लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
  • पटना में पेट्रोल 107.59  रुपये और डीजल 94.36  रुपये प्रति लीटर हो गया है.
  • दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now
Avatar

मै आशुतोष मिश्र पत्रकारिता में 7 साल का अनुभव है, दैनिकजागरण, अमरउजाला के साथ कार्य का अनुभव SarkariHelp.com पर प्रतिदिन समाचार, न्यूज, खबरे, योजना, फाइनेंस आदि पर लेख लिखते है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.