Petrol Diesel GAS Price Today : पेट्रोल, डीजल गैस सिलेंडर मे फिर मंहगाई का संकट मंडराया 11 राज्यो मे हाहाकार जाने क्या हो गया दाम

Petrol Diesel GAS Price Today : पेट्रोल, डीजल और गैस का दाम दिन प्रति दिन बढ रही है, ऐसे मे बडे स्तर पर कई शहरो और राज्यो मे मंहगाई की मार झेलनी पड रही है, ऐसे मे बढी हुई कीमतो पर लगान नही लग रही है, जिससे आम नागरिक को परेशानी का सामना करना पड रहा है, ऐसे मे बडे स्तर पर नए रेट जारी कर दिया गया है, ऐसे मे नीचे लिस्ट देखे।

petrol diesel new rate

Petrol Diesel GAS Price Today

पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाने के बाद रसोई गैस की कीमत दी मंगलवार से ₹50 प्रति सिलेंडर बढ़ा दी गई है लखनऊ में 14.2 kg की LPG सिलेण्डर अब 987.50 रुपये में मिलेगा मंगलवार से ही पेट्रोल व डीजल के दाम प्रति लीटर 80 पैसे बढ़ गए है। सूत्रों के अनुसार साढे चार महीनो से चुनाव की वजह से तेल व गैस की कीमत प्रति पर लगी रोक हट गई और आगे दाम और बढ़ सकते हैं लखनऊ में 5 किलो का एलपीजी सिलेंडर ₹362.50 पैसे हैं और 10 किलो का सिलेंडर ₹695 में मिलेगा 19 किलो के व्यवसायिक सिलेंडर के लिए ₹2096 चुकाने होंगे एलपीजी की कीमत पिछली बार 6 अक्टूबर 2021 को ₹100 बड़ी थी वही ऐसी पैसे बढ़ाने के बाद लखनऊ में पेट्रोल ₹96 डीजल ₹87.7 पैसे प्रति लीटर हो गया है कंपनियां धीरे-धीरे बढा सकती है दाम इन पैट्रोलियम सेक्टर के सूत्रों के अनुसार 9 मार्च तक भारत 128.24 डॉलर प्रति बैरल से कच्चा तेल आयात कर रहा था जबकि नवंबर 2021 में यह दर 81.5 प्रति डालर बैरल इस बड़े अंतर की वजह से तेल कंपनियां एक बार में कीमत ना बढ़ाकर प्रतिदिन वृद्धि कर सकती है दैनिक वृद्धि एक रुपए से कम हो सकती है ₹110.4 पर पहुंच गया पेट्रोल। सरकार ने घटाई थी ड्यूटी जून 2017 से भारत में पेट्रोल डीजल की कीमत हर रोज बीते 15 दिन के अंतरराष्ट्रीय कीमत के बेंच मार्क से तय होती है पेट्रोल ₹110.04 पैसे और डीजल ₹98.42 पैसे के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद पिछले साल मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर ₹10 लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाई थी।

क्या कारण है पेट्रोल डीजल व गैस के दाम बढ़ने का

डॉलर के मुकाबले रुपया भी गिरकर 77 पर आ चुका है ऐसे में भारत 85% तेल आयात करता है और इसका भुगतान डालर में होता है युक्रेंन संकट के कारण हालात विकट हो गए हैं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 118.59 डालर की मंगलवार को कीमत 26 अक्टूबर 2021 को 86.4 शुरू हुई दिसंबर में 68.7 डालर तक कई शहरों में ₹1000 के पार हुआ सिलेंडर ₹2096 व्यवसायिक सिलेंडर 19 किलो की कीमत पर उपलब्ध है 5 किलो का सिलेंडर 362.50 पैसे 10 किलो का ₹695 में मिलेगा।