Petrol Diesel New Price : देशभर मे पेट्रोल डीजल की नई कीमतो मे बदलाव आए दिन आपको देखने को मिलता रहता है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को तेल के नए रेट के साथ साथ किस देश मे तेल की कीमते घटी या बढी हुई है, ऐसे मे उनसे सम्बन्धित बहुत ही जरुरी खबर को जारी किया गया है, क्योकी एक राज्य है, जहा पर 4 रुपये मँहगा हो चुका है, तेल जबकी सरकार द्वारा इस राज्य मे तेल के रेट बढाए भी नही है, फिर भी आइए जानते है, इस जरुर समाचार को विस्तार सें।
Petrol Diesel New Price
पेट्रोल डीजल के रेट की बता करे तो 2022 के बाद से मार्केट मे मिलने वाले पेट्रोल डीजल के रेट मे कोई अधिक बढोत्तरी या घटे नही है, बल्कि सरकार द्वारा कुछ जरुरी शुल्क को घटा दिया गया है, जिसके बाद से तेल के रेट काफी ज्यादा सस्ते हो गए थे पर इसी बीच एक खबर आ रही है, की मिजोरम सरकार ने अभी हाल ही मे अपने तेल के रेट मे 4 रुपये प्रति लीटर मंहगा कर दिया है, इसके पीछे की वजह अन्य राज्यो मे इसका असर पड सकता है।
तेल के रेट मे 4 रुपये की बढोत्तरी के लिए सरकार के पीछे का प्रमुख प्लान है, की मिजोरम के मंत्री द्वारा ईधन की कीमतो के बढाने के पीछे का मुख्य कारण इंफ्रास्ट्रक्चर और रोड मेंटेनेंस के लिए पर्याप्त धन के लिए पैसा जुटाने के ईरादे से तेल की कीमतो मे 4 रुपये की बढोत्तरी की है।
पेट्रोल डीजल के रेट बढे
तेल की कीमतो मे पेट्रोल और डीजल के रेट मे 2 – 2 रुपये की बढोत्तरी की है, जिसकी नई रेट लिस्ट 1 सितम्बर से लागू भी कर दी जा चुकी है, जबकी मिजोरम सरकार मे पेट्रोल की कीमतो मे लगने वाले वैट टैक्स मे 5 से बढाकर 10 प्रतिशत कर दिया है, वही डीजल मे 16 से बढाकर 18 प्रतिशत कर दिया है, जबकी उपलब्ध मिजोरम मे पेट्रोल की वर्तमान कीमत 99.24 रुपये है, और डीजल 88.02 रुपये है, इस सबके पीछे का मुख्य मकसद सरकार के कोश मे पैसे जुटाने पर जोर दिया जा रहा है।
इन राज्यो मे तेल के रेट
नवीनतम अपडेट और वैश्विक बाजार के अनुसार बात करे तो दिल्ली राज्य मे 94.72 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल 87.62 रुपये मे बिक रहा है, इसी बीच वैश्विक बाजार के अनुसार और डाटा द्वारा जिक्र किया गया है, कि क्रुड आयल 69.90 डालर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रुड आयल 73.10 डालर प्रति बैरल का रेट है।