PM GYANVEER YOJANA : प्रधानमंत्री ग्यानवीर योजना के अन्तर्गत सरकार द्वारा पढे लिखे बेरोजगार युवाओ के लिए प्रत्येक माह 3400 रुपये मासिक पेंसन उपलब्ध की जाएगी ऐसे मे यह खबर देखते ही देखते बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लाखो युवाओ द्वारा इसमे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरु कर दि है, ऐसे मे इस खबर के अन्तर्गत क्या ये सच है, या गलत इसकी पूष्टि नीचे हमने की है, इसलिए पहले आप इस जानकारी को ध्यान दें।
Pradhan Mantri Gyanveer Yojana
प्रधानमंत्री द्वारा इस योजना की शुरुआत हुई है, ऐसा एक वायरल खबरो मे कहा जा रहा है, इस वक्त आधुनिक जमाने मे कोई भी नई जीचे को पापुलर करने के लिए तमाम तरह के विडियो और कुछ पोस्ट फेसबुक, यूट्यूब, और व्हाट्सएप के माध्यम से वायरल होते रहते है, इसलिए PIB Fact Check की रिपोर्ट के अनुसार ऐसी कोई भी योजना सरकार द्वारा नही जारी की गई है जिसे प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना का नाम दिया गया हो व नही किसी प्रकार से इस योजना के अन्तर्गत 34,00 रूपयो मासिक पेंशन दी जाएगी।
दावा: प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना के तहत पंजीकरण करने पर सभी युवाओं को प्रति माह ₹3,400 दिए जाएंगे। #PIBFactCheck
▶️यह दावा फ़र्ज़ी है।
▶️इस तरह की किसी वेबसाइट/लिंक पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें।
▶️ऐसे संदेशों को फॉरवर्ड करने से पहले #FactCheck जरूर कर लें। pic.twitter.com/KVMzxMJnNW
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 6, 2022
Pradhan Mantri Gyanveer Yojana Fact Check
प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना के नाम जैसी कोई भी योजना भारत मे नही चलाई गई है, यह पूर्ण रुप से फर्जी है, ऐसे मे इस प्रकार के प्राप्त हो रहे मैसेज को ध्यान दे इसमे आपसे रजिस्ट्रेशन को तौर पर बहुत सी जरुर जानकारी भरवा ली जाती है, फिर उसका गलत रुप से प्रयोग कर आपको परेशान किया जाता है, इसलिए इस प्रकार की कोई भी जानकारी को नजरअंदाज करे व किसी और को साझा करने से रोके।