PM Kisan Status Check कैसे करें 10th Installment pmkisan.gov.in

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Status कैसे चेक करें (PM-KISAN) PM Kisan Status Check 2021 10th Installment Status Check *pmkisan.gov.in यह योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक मानी जा रही है। PM Kisan Nidhi Beneficiary Status द्वारा इस योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे-छोटे और सीमान्त किसानो को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करना हैं। PM-KISAN Status 2021 इस योजना के तहत केवल वही किसान लाभ उठ़ा सकते है, जिनके पास 2 हेक्टेयर यानी (4.9 एकड़) से कम भूमी हो । PM Kisan Samman Nidi Yojan के अन्तर्गत प्रति वर्ष प्रत्येक पात्र किसानो को 6000 रूपये की राशि मिलेगी। 10th installment of PM Kisan Samman Nidhi Yojana यह राशि किसानो को तीन किश्तो में उनके बैंक खातो में सीधे जमा की जायेगी अर्थात हर 4 माह में किसानों के खाते में 2000 रूपये की राशि जमा की जायेगी।

pm kisan yojna status check kaise kare

PM Kisan Status Check

PM Kisan Status 2021 List नीचे उपलब्ध है, PM Kisan Samman Nidi Yojan की शुरूआत फरवरी 2019 में किया गया था। इस योजना को कृषि एक किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है। PM Kisan Status Check करना चाहते है तो नीचे सम्पूर्ण जानकीर उपलब्ध है, कि किस प्रकार से आप Online PM Kisan Status Check कर सकते है। योजना भारत सरकार के 100 प्रतिशत वित्तपोषण के साथ एक केन्द्रिय क्षेत्रक योजना है। योजना के शुरूआत होने पर इसके लिए 20 हजार करोड़ रूपये का बजट निर्धारित किया गया था, किन्तु योजना का सलाना खर्च 75 हजार करोड़ रूपये आने का अनुमान लागया गया है। PM Kisan Installment Status Check करना ज्यादा जरुरी है। परन्तु देश मेें किसानो की संख्या अत्यधिक होने के कारण इस योजना के सलाना खर्च में काफी वृद्धी की गई।

PM Kisan 10th Installment 2021 Status

Scheme PM Kisan Samman Nidhi Yojana
Launched by Central Government
Department Indian Agriculture Department
Scheme Launched in Feb 2019
Beneficiary Small Farmers
Total Money release 75000 Cr INR
Installment 10th
Status OUT
Installment Amount Rs. 2000
Official Website pmkisam.gov.in

PM Kisan Samman Nidhi Yojana के लाभ

  • यह योजना छोटे किसानो के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हुई है ।
  • खेतो में बुआई के पहले किसानो को हो रही अर्थिक संकट से छुटकारा मिलेगा ।
  • इस योजना का लाभ केवल वो किसान ही प्राप्त कर पायेगे जिनके पास 2 हेक्टेयर खेती वाली जमीन से कम भूमी है ।
  • लाभार्थी किसान परिवारो की पहचान की पूरी जिम्मेदारी राज्य या केन्द्रशासित प्रदेशो की होगी ।
  • यह योजना कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित की जा रही है ।
  • पूरे देश भार के 9 करोड़ से ज्यादा किसान इस योजना का लाभ उठा रहे है ।

PM Kisan Status

इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान आनलाइन तथा आफलाइन दोनो माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते है । आफलाइन /CSC माध्यम से राजिस्ट्रेशन कराने के लिए :

  • किसानो को इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने नजदीकी कामन सर्विस सेन्टर (CSC) पर जाना होगा।
  • CSC में जाकर आपको अपना आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर, बैक पासबुक और जमीन की दस्तावेज देना होगा।
  • आवेदन CSC संचालक से सभी दस्तावेजो की सही पुष्टी कर आवेदन शुल्क देना होगा।
  • आवेदन शुल्क देने के बाद आपका आवेदन/रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।

PM Kisaan Online Status Check कैसे करें

  • सर्वप्रथम आपको आवेदनो करने के लिए pmkisan.gov.in पर जाना होगा । जो PM Kisan yojan की अधिकारिक वेबसाइट है ।
  • अब यहाँ पर आपको Farmer Registration पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद आपको आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर, बैंक अकाउन्ट डिटेल आदि के विकल्प को भरना होगा ।
  • मागीं गई साभी जानकारी को सावधानी पूर्वक भरकर सब्मिट पर क्लिक करें तत्त पश्चात आपका आवेदन पूर्ण हो गया ।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्लिक करे  : pmkisan.gov.in

How to check PM Kisan Application status 2021

अगर आपने सफलता पूर्वक PMKSNY के लिए आवेदन कर लिया है, तो आपको इसके आवेदन का Status Check करना होगा नीचे हमने सभी कुछ जानकारी बताई है, किस प्रकार से आप बडी आसानी से पीएम किसान स्टेटस चेक कर सकते है।

  • आधिकारिक वेबसाईट पर जाए Farmer Corner link
  • क्लिक करें Beneficiary status link पर और पेज लोड होने तक का इन्तजार करें।
  • खाली स्थान पर अपना Adhar Cad Number/Mobile Number दर्ज करें।
  • Check Status बटन दिखने पर क्लिक करें।
  • PM Kisan Application status की जानकारी आपके सामने उपलब्ध होगी।

pmkisan.gov.in Beneficiary Status Check 2021 State Wise

  • दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव
  • दिल्ली
  • लद्दाख
  • लक्षद्वीप
  • जम्मू और कश्मीर
  • पुडुचेरी
  • आंध्रप्रदेश
  • केरल
  • मध्य प्रदेश
  • महाराष्ट्र
  • मणिपुर
  • त्रिपुरा
  • उत्तरप्रदेश
  • उत्तराखंड
  • पश्चिम बंगाल
  • अंडमान और निकोबार द्वीप
  • अरुणाचल प्रदेश
  • असम
  • बिहार
  • छत्तीसगढ़
  • गोवा
  • मेघालय
  • मिज़ोरम
  • नागालैंड
  • ओडिशा
  • पंजाब
  • राजस्थान
  • सिक्किम
  • तमिलनाडु
  • तेलंगाना
  • गुजरात
  • हरियाणा
  • हिमाचल प्रदेश
  • झारखंड
  • कर्नाटक
  • चंडीगढ़

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

PM Kisan Samman Nidi Yojana की जानकारी हेल्पलाइन नम्बर से भी प्राप्त की जा सकती है। यदि आपको रजिस्ट्रेशन कराने में, कोई शिकयात दर्ज करने में अथवा अन्य जानकारी के लिए PM Kisan हेल्प लाइन नम्बर 155261 पर काल कर सकते है इसके अलवा टोल फ्री नम्बर 18001155266 और लैन्ड लाइन नम्बर 011-23381092 पर भी काल कर सकते है ।

यदि आपका नाम लिस्ट में न हो तो आप किसान सम्मान की हेल्प लाइन 011-23300606 पर काल कर के शिकायत दर्ज करा सकते है ।

नोट :- आवेदन करने के पश्चात उसके सत्यापन के लिए उसे नजदीकी ब्लाक मे भेजा जायेगा वहाँ वेरिफाइ होने के बाद आवेदन को जिला कल्याण विभाग में भेजा जायेगा तथा उसके बाद राज्य सरकार से सत्यापन मिलने के बाद इसे अन्त में केन्द्र सरकार के पास सत्यापन के लिए पहुचाया जायेगा।  केन्द्र सरकार से सत्यापित होने के बाद यह सहयात राशि आपके दिये गये बैंक खाते में किस्त के रूप में आना शुरू हो जायेगी ।

Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now
Avatar

मै आशुतोष मिश्र पत्रकारिता में 7 साल का अनुभव है, दैनिकजागरण, अमरउजाला के साथ कार्य का अनुभव SarkariHelp.com पर प्रतिदिन समाचार, न्यूज, खबरे, योजना, फाइनेंस आदि पर लेख लिखते है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.