PNB Chaprasi Bharti : चपरासी के 1000 पदो पर भर्तीया केवल 10वीं 12वीं पास आवेदन कर सकते है

Chaprasi Bharti 2022 : पंजाब नेशनल बैंक मे कई जिलो मे चपरासी के कई पद खाली है, ऐसे मे उपलब्ध समय मे बेरोजगार छात्रो के लिए यह बहुत ही अच्छी खबर है, उपलब्ध चपरासी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसके सन्दर्भ मे सम्पूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध कि गयी है, बैंक द्वारा किस जिले मे कितने पद खाली है, और आवेदन प्रक्रिया कैसे करनी होगी इस बारे मे नीचे सम्पूर्ण अपडेट उपलब्ध है, दि गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढे तथा पात्रता पूर्ण होने पर आवेदन करने मे देरी न करें सम्पूर्ण जानकारी को पढे।

PNB CHAPRASI BHARTI

Chaprasi Bharti

पंजाब नेशनल बैंक मे चपरासी के पदो पर भर्ती के लिए 1000 पद है, जिसको कई जिलो मे बाटा गया है, और General, EWS, OBC, SC, ST की अलग अलग श्रेणीयो मे बॉटा गया है ऐसे मे नीचे दिए गए बिन्दुओ को ध्यान दे और आवेदन मे मागी गई पात्रता के अनुसार आवेदन करें।

Chaprasi Bharti 2022 Vancancy Details

Chaprasi Bharti 2022 के अन्तर्गत इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नही मॉगा गया है, ऐसे मे उपलब्ध आवेदन की प्रक्रिया Offline आवेदन फार्म के आधार करनी होगी। आवेदन फार्म को एक अच्छी क्वालिटी के कागज पर प्रिंट करना है इसके पश्चात आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है आवेदन फॉर्म के साथ में अपने सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी स्वयं सत्यापित करके लगानी है इसके पश्चात अंतिम तिथि 5 मार्च 2022 तक उपयुक्त इस प्रकार के लिफाफे में डाल कर पंजीकृत डाक स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजनी है।

Lucent GK Book 2022 PDF Download
DistrictSC,STOBCEWSGENTotal Posts
Ranchi511411
Sonipat0305010615
Panipat0102010307
Sirsa0304010614
Fatehabad0101010306
Ambala0203010410
Panchkula0304020615
Kurukshetra0203010410
Yamunanagar0204010512
Jind0202010308
Kaithal0102000306
Rewari0203010511
Mahendargarh0103010308
Charkhidadri0101000103
Gurugram0507031126
Karnal0305020616
Rohtak0204010512
Jhajjar0202010409
  •  आवेदन पत्र के लिफ़ाफ़े के ऊपर “अधीनस्थ वर्ग मे चपरासी की भर्ती 2022 केटेगरी………” जरूर लिखें।
  • आवेदन भेजने का पता:
  • Gurgaon Block Address – मुख्य प्रबंधक (मानव संसाधन एवं विकास अनुभाग), पंजाब नैशनल बैंक, मण्डल कार्यालय, भूतल, प्लॉट न. 5, इन्स्टिच्यूशनल एरिया, सेक्टर-32, गुड़गाँव- 122001
  • Rohtak, Jhajjar Block Address – मुख्य प्रबंधक (मानव संसाधन अनुभाग), पंजाब नैशनल बैंक, मण्डल कार्यालय, 97 सोनीपत रोड़, मानसरोवर पार्क के पास, रोहतक (हरियाणा) – 124001
  • Yamunanagar, Kurukshetra Block Address – मुख्य प्रबंधक (मानव संसाधन अनुभाग), पंजाब नैशनल बैंक, मण्डल कार्यालय, चट्टा कॉम्प्लेक्स, पीपली रोड, कुरुक्षेत्र (हरियाणा) – 136118
  • Jind & Kaithal Block Address – मुख्य प्रबंधक (मानव संसाधन अनुभाग), पंजाब नैशनल बैंक, मण्डल कार्यालय, खंड 1-4, डिस्ट्रिक्ट शॉपिंग सेंटर, सेक्टर-10 अर्बन एस्टेट, जींद 126102
  • Ambala & Panchkula Block Address – पंजाब नेशनल बैंक, मंडल कार्यालय, प्लॉट नंबर 6, सेक्टर 5, पंचकूला – 134109
  • Panipat & Sonipat Block Address – पंजाब नेशनल बैंक, मंडल कार्यालय, SCO 170, सेक्टर:13-17 पानीपत (हरियाणा) – 132103
  • Sirsa & Fatehabad Block Address – पंजाब नेशनल बैंक, मंडल कार्यालय, प्रथम तल, बरनाला रोड, सिरसा (हरियाणा) – 125055
अपने प्रश्न पूछे