POLICE BHARTI : पुलिस भर्ती मे 3 सगी बहने एक साथ बनी दरोगा जाने पूरी कहानी

POLICE BHARTI : बिहार पुलिस दरोगा भर्ती की प्रक्रिया के अन्तर्गत अभी हाल ही मे आयोग द्वारा RESULT की घोषणा कर दी गई है, जिसमे एक हौसले और जज्बा वाली कहानी निकल कर आई है, इस मोटिवेशन कहानी के पीछे एक पूरी सच्ची घटना पर बेटी पढाओ बेटी बचाओ जैसे नारो के लिए ये कहानी सिद्द हो रही है, अगर आप भी किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते है, तो इस कहानी को आपको जरुर एक बार पढना चाहिए तथा दिए गए सभी तथ्यो और जरुरी जानकारी को ध्यान मे भी आपको रखना होगा।

POLICE BHARTI 3 SISTER BECOME DAROGA

POLICE BHARTI

बिहार दरोगा भर्ती मे अभी हाल ही मे बिहार पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा बिहार दरोगा भर्ती का रिजल्ट घोषित किया गया था जिसमे 6 लाख 48 हजार अभ्यार्थीयो को पास होने की खबर आई है, ऐसे मे उनके लिए खुशी को मौका है, जिन्होने इस परीक्षा मे अंक अर्जित कर प्रथम स्टेज को सफलता पूर्वक पास कर लिया है, पर उससे भी बडी खबर है, बिहार की बेगुसराय की 3 सगी बहनो की जो अत्यन्त गरीब परिवार से आती है, इन तीनो सगी बहनो ने भी उपलब्ध बिहार दरोगा भर्ती परीक्षा मे बाजी मार ली है, इस खबर की पता जैसे ही क्षेत्र मे लगा लोगो की भीड एकट्ठा होने लगी और बधाईयो के साथ साथ समाचार न्यूज एजेंसी वाली भी पहुचने लगे।

POLICE BHARTI NEWS

बिहार की इस दरोगा भर्ती परीक्षा मे कई रोचक कहानिया आती रहती है, ऐसे मे उपलब्ध तीनो सगी बहनो का नाम फुलेना दास की बेटियां ज्योति कुमारी, सोनी कुमारी और मुन्नी कुमारी है, जिनकी पढाई और बेहतर रणनीति के कारण इन तीनो सगी बहनो का दरोगा भर्ती के प्रथम स्टेज को पास कर फिजिकल मे जुट गई है ऐसे मे जल्द ही इस भर्ती के लिए कुल दारोगा के 1998 पद और सार्जेंट के 215 पद पर भर्तीया आयोजित की गई थी ऐसे मे जल्द ही बिहार सरकार उपलब्ध भर्ती के लिए अपनी तैयारी को तेज करेगी और इस साल के अन्त तक सम्पूर्ण भर्ती मे अभ्यार्थीयो को नियुक्ति भी करा देगी।

Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now
Avatar

मै आशुतोष मिश्र पत्रकारिता में 7 साल का अनुभव है, दैनिकजागरण, अमरउजाला के साथ कार्य का अनुभव SarkariHelp.com पर प्रतिदिन समाचार, न्यूज, खबरे, योजना, फाइनेंस आदि पर लेख लिखते है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.