Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojna PMKVY प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

प्रधानमंत्री जी द्वारा संचालिल Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Registration के बारे मे पूरी जानकारी हिन्दी मे तथा Kaushal Vikas Yojana Se Karne Se Kaun Si Job Milegi Aur  Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Courses के बारे मे भी बताएगे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के बारे मे सब कुछ Post यहॉ हिन्दी मे पढ सकते है।

pradhan mantri kaushal vikash yojna pmkvy

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojna Details

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता मे 13 July, 2016 को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अगले 4 वर्षो (2016-2020) के दौरान एक करोड से अधिक लोगो को कौशल प्रशिक्षण देने के लिए 12 हजार करोड रुपये के परिव्यय के साथ प्रधामंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) को मंजूरी दे दी। PMKVY मे 60 लाख युवाओ को नए सिरे से प्रशिक्षण दिया जाएगा 40 लाख लोगो के अनौपचारिक कौशल को भी प्रमाणित किया जाएगा।

PMKVY Kya Hai

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY) or Skill India के नाम से भी जानते है।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना युवाओं के लिए शुरू की गयी हैं. इसके अंतर्गत सरकार युवाओं को प्रशिक्षित कर नौकरी मुहैया कराएगी.

Kaushal Vikas Yojna in Hindi

RPL और नए प्रशिक्षणो के मध्य लक्ष्य आवंटन घटाया-बढाया जा सकेगा और क्रियात्मक तथा परिचालन संबंधी आवश्यकताओ के आधार पर इसका परस्कपर विनिमय भी किया जा सकेगा।
यह योजना पूर्व अधिसूचित सामान्य मानदंडो के अनुरुप होगी और अनुदान मॉडल के आधार पर आगे बढेगी। इसमे प्रशिक्षण और मूल्यांकन लागत की सीधे ही प्रशिक्षण प्रदाता और मूल्यांकन निकायो को सामान्य मानदंडो के अनुरुप प्रतिपूर्ति की जाएगी। प्रशिक्षुओ को वित्तीय सहायता यात्रा भत्ता, आवास और भोजन की लागत के रुप मे दी जाएगी। लाभार्थियो को नियोजन सहायता सीधे ही प्रत्यक्ष लाभ हस्तातरण DBT के माध्यम से दी जाएगी। बेहतर पारदर्शिता और लक्ष्य निर्धारण के लिए प्रशिक्षण भागीदारो को प्रशिक्षण की लागत के संवितरण को आधार कार्ड और बायोमीट्रीक्स से जोडा जाएगा।

Kaushal Vikas Yojna Kya Hai कौशल विकास योजना के बारे मे

कौशल प्रशिक्षण राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचे NSQF के अनुरुप उद्योग के मानको के आधार पर दिया जाएगा, विभिन्न राज्यो की विशिष्ट कौशल आवश्यकताओ के समाधान की जरुरत के संबंध मे कौशल विकास पर मूख्यमंत्रियो के उप-समूह की सिफारिशो को ध्यान मे रखते हुए राज्य सरकारो को PMKVY 2016-2020 के अधीन परियोजना आधारित दृष्टिकोण के माध्यम से शामिल किया जाएगा।

  1. इस योजना के तहत वित्तीय और वस्तुगत दोनो तरह के कुल प्रशिक्षण का 25 प्रतिशत लक्ष्य का आवंटन किया जाएगा।
  2. PMKVY के अगले चरण के कुल प्रशिक्षण लक्ष्यो का 25% लक्ष्य हासिल करने के लिए राज्यो को सीधे ही वित्तीय राशि/बजट आवंटित किया जाएगा।
  3. प्रशिक्षुओ के जुटाव, निगरानी और प्रशिक्षण के बाद नियोजन का कार्य रोजगार मेलो और कौशल शिविरो के माध्यम से किया जाएगा।
  4. जैसी कि सामान्य मानदंडो मे निर्देश दिया गया है, नियोजन को प्रोत्साहन/हतोत्साहन से जोडते हुए प्रशिक्षुओ के नियोजन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
  5. परंपरागत नौकरियो के लिए अनौपचारिक प्रशिक्षण हेतु एक परियोजना आधारित दृष्टिकोण का भी प्रस्ताव किया गया है।
  6. MKVY मे घरेलू कौशल जरुरतो को पूरा करने के अलावा खाडी के देशो, यूरोप और अन्य विदेशी स्थलो मे रोजगार के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानको के अनुरुप कौशल विकास पर भी ध्यान दिया जाएगा।
  7. इस योजना के तहत अच्छी नौकरियो के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रो को छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी।

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Course

नीचे हमने 34 Course के बारे मे बताया है, जिसे आप बहुत ही सरलतम रुप से अपने नजदीकि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केन्द्र से जाकर आसानी से सीख सकते है, पर ध्यान दे जो भी कोर्स उपलब्ध होगा उन कोर्स के Code उपलब्ध है, जिसे नीचे पढ सकते है।

No.Skill TopicCourse No.
1कृषि10
2घर सज्जा9
3सौन्दर्य और कल्याण7
4मोटर वाहन10
5BFSI6
6पूंजीगत वस्तुएं6
7निर्माण कार्य7
8घरेलू कार्य करने वाला4
9पृथ्वी मूविंग एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर सुविधा का निर्माण10
10Electronics And Hardware9
11फ़ूड प्रोसेसिंग5
12फर्नीचर और फिटिंग2
13रत्न और ज्वेलरी9
14ग्रीन जॉब5
15हस्तशिल्प8
16स्वास्थ्य देखभाल8
17आयरन और स्टील सम्बंधित9
18आईटी और आईटीईएस6
19चमड़ा6
20जीव विज्ञान5
 21लोजिस्टिक8
22मीडिया और एंटरटेनमेंट8
23खनिज9
24पैन्ट और कोटिंग1
25पाइपलाइन3
26बिजली उद्योग6
27खुदरा6
28रबर3
29सुरक्षा सेवा9
30खेल1
31दूरसंचार3
32वस्त्र और हथकरघा10
33खेल7
34पर्यटन9

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojna Form Apply Online

  • PMKVY Official Website http://www.pmkvyofficial.org/ पर जा कर Online Form Fill कर सकते है या जमा करना होता है.
  • आवेदन फॉर्म जमा करते हुए Students Name
  • Students Address, Email, Mobile Number आदि भरना होता है।
  • Home Address के साथ साथ Adhar Card, Voter Id Card, Driving Licence आदि हो. सभी आवश्यक Details ध्यान से भरें।
  • एक बार फॉर्म भर लिए जाने पर आवेदक को अपने पसंद के एक तकनीकी क्षेत्र का चयन करना होता है, जिसमें उसे प्रशिक्षण ग्रहण
  • Website पर 35 से 40 तकनीकी क्षेत्र दिए गए हैं, जिसमे से अपने पसंद के क्षेत्र का चयन करना होता है.
  • अपने पसंदीदा क्षेत्र के अलावा एक और अतिरिक्त क्षेत्र का भी चयन करना होता है.
  • यह समस्त जानकारियां भर लेने के बाद आवेदक को प्रशिक्षण केंद्र का चयन करना होता है.
  • प्रशिक्षण का केंद्र अपने आवास के आस पास का चुनें.
  • इसके बाद Submit Button पर Click करके Form जमा कर दें.

Kaushal Vikas Yojna Training Toll Free Number

अगर आपको इस योजना के बारे में आपको यहाँ से पूरी माहिती न मिले तो आप प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना Toll Free Number 088000-55555 पर कॉल कर के जानकारी प्राप्त करे

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.