देखिए महंगाई पर ताजा रिपोर्ट आई सामने अगले तीन महीने में मार्च 2025 तक 30% बढ़ेगी FMCG कीमतें बढ सकती है, जिसके अन्तर्गत दोस्तों आम आदमी की जिंदगी से जुड़ी महंगाई पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि महंगाई का और बड़ा झटका लग सकता है। 10 प्रतिशत से कम रह सकता एफएमसीजी कंपनियों का राजस्व है। ग्रामीण बाजार भले ही बेहतर प्रदर्शन कर रहा हो लेकिन जो एफएमसीजी कंपनियां हैं उनका यह मानना है कि शहरी मांग घटने से उनके राजस्व यानी कमाई पर बुरा असर पड़ रहा है और अभी की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक तो महंगाई अपना सितम और ढाएगी खाने-पीने के सामान समेत कई सारी चीजें तीन गुना तक महंगी हो सकती हैं।
![Price Change 2025 : देशभर मे मार्च 2025 से लगेगा मँहगाई का बहुत बडा झटका देखलो क्या क्या 1 march price hike](https://sarkarihelp.com/wp-content/uploads/2025/01/march-price-hike.jpg)
Price Change 2025
इनकी कीमतों में तीन गुना तक बढ़ोतरी हो सकती है कब तक तो देखिए दोस्तों खबर की तेल और चाय जैसे कई सारे एफएमसीजी प्रोडक्ट अगले 6 महीने में 20 प्रतिशत तक महंगे हो जाएंगे यहां तक कि जनवरी, फरवरी, मार्च इस साल की पहली तिमाही में ही इन चीजों की कीमतों में 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो सकती है। एफएमसीजी कंपनियां ये बढ़ा सकती है, एफएमसीजी का मतलब तो आप समझ गए होंगे ना ऐसे प्रोडक्ट जिनकी मांग ज्यादा होती है, जो हमारे लाइफ में रोजमर्रा में रोजाना इस्तेमाल होने वाले जो प्रोडक्ट होते हैं। जैसे तेल, कॉफी, चाय, साबुन, शैंपू, फल, सब्जियां, और छोटे-मोटे ऐसे उत्पाद जो हमारी डेली लाइफ में यूज होते हैं एफएमसीजी का मतलब होता है। फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स यानी जल्दी-जल्दी काम में आने वाली चीजें।
मार्च 2025 से बढेगी मँहगाई
अब देख ये रिपोर्ट में क्या बताया गया है, खाने का तेल, साबुन, चाय, कॉफी, चॉकलेट, बिस्किट जैसे एफएमसीजी प्रोडक्ट की कीमतें हैं। बीते 6 महीने में ही 20 प्रतिशत तक बढ़ा चुकी है, कंपनियां ऑलरेडी और अभी इस नए साल 2025 में जनवरी से मार्च के बीच इनके दाम में 30 प्रतिशत की और बढ़ोतरी हो सकती है। पिछले साल 2024 के कुछ आंकड़ों को देखें दोस्तों तो अप्रैल 2024 के बाद से लेकर अब तक पाम ऑयल, नारियल, चाय, कोकोआ कॉफी जैसे कंच्चे माल की कीमतों में 35 से 175 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है।
मँहगाई को लेकर आम आदमी की डिमांड
मँहगाई को लेकर लोगो की डिमांड है, कि आम आदमी का पेट भर सके कम से कम दो टाइम का है ना तो महंगाई सबसे पहले कम होनी चाहिए चाहे कोई नई सरकारी योजना लाई जाए चाहे लोगों को लोन वगैरह सस्ते में दिए जाए चाहे डेली रोजमर्रा की चीजों पर सरकार कुछ सब्सिडी शुरू करें डिस्काउंट दें जैसे अभी एलपीजी गैस सिलेंडर वगैरह पर पुराने टाइम पे सब्सिडी मिलती थी वैसे आम आदमी के लिए मैं तो कहता हूं देखो चावल, आटा, दाल, तेल, शक्कर जो किचन के खाने पीने के बेसिक सामान सर्वाइव करने के जो है ना उन पर सरकार को सब्सिडी देनी चाहिए ताकि कम से कम आम आदमी इन चीजों की महंगाई से ना पीसे।