Railway Bharti Big News : रेलवे NTPC & Group D भर्ती पर आज की बडी खबर रेल मंत्री ने जाने क्या कहा

Railway Bharti News : रेलवे बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली NTPC Exam सम्बन्धित जरुरी निर्देश आयोग की कल बोर्ड मिटींग मे निर्णय लिए गए जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी नीचे बताई गई है, ऐसे मे बडी संख्या मे उपलब्ध भर्ती परीक्षा के सन्दर्भ मे सूचना मिली है, जिसे आपको ध्यान दे कर पढना जरुरी है। Indian Railway के 2.65 लाख से ज्यादा पदो पर भर्तिया होनी है, ऐसे मे अभी हाल ही मे NTPC & GROUP D Exam को लेकर बहुत बवाल हुआ था ऐसे मे Level 2 की परीक्षा के सन्दर्भ मे कुछ जरुरी खबरे नीचे उपलब्ध है।

RAILWAY TODAY BIG NEWS

Railway New Notice News

रेल मंत्रालय खाली गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियां एनटीपीसी की अपेक्षा 20 गुना अधिक उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठाने का मौका देगा ऐसे में रेल मंत्री अश्विनी महेश्वर की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित बैठक में इस पर आम सहमति बन गई है रेलवे जल्द रेलवे जल्द इस बाबत अधिसूचना जारी कर देगा विदित हो कि जनवरी में बिहार झारखंड और यूपी में आंदोलन करने वाले अधिकांश अभ्यर्थियों की यही प्रमुख मांग रही है रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एनटीपीसी भर्ती प्रक्रिया को लेकर 300000 इसमें 2.18 लाख साइट पर सुझाव भेजें जबकि ईमेल पर 64000 उम्मीदवारों ने रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी कार्यालय में व्यक्तिगत जाकर अपने सुझाव सकते हैं उन्होंने बताया कि बड़े पैमाने पर अभ्यार्थियों ने रिक्त पदों के पर 26 गुना अधिक उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने का मौका देने की मांग की है इस को ध्यान रखते हुए रेल मंत्री ने रिक्त पदों की अपेक्षा 20 गुना अधिक उम्मीदवारों को मौका देने का निर्णय लिया है हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

4.5 लाख के बजाए अब 7 लाख उम्मीदवार  

35000 एनटीपीसी पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा लेवल वन की परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों की संख्या 4.30 लाख इसका कारण यह रहा कि रेलवे के चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी किए गए उम्मीदवारों की मांग थी कि रेलवे रोल नंबर के बजाय उम्मीदवारों का चयन करें एनटीपीसी परीक्षा लेवल 2 में रोल नंबर के बजाय चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी यह रिक्त पदों की संख्या को मौका मिल सकेगा।

Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now
Avatar

मै आशुतोष मिश्र पत्रकारिता में 7 साल का अनुभव है, दैनिकजागरण, अमरउजाला के साथ कार्य का अनुभव SarkariHelp.com पर प्रतिदिन समाचार, न्यूज, खबरे, योजना, फाइनेंस आदि पर लेख लिखते है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.