Railway मे यात्रा करने वालो के लिए बहुत ही बढिया खुशखबरी बोर्ड ने अभी हाल ही मे जारी की है, भारत मे प्रतिदिन लाखो लोग यात्रा करते है, पर अधिकतर लोग ट्रेन के टिकट के कंफर्म और अन्य जरुरी समस्याओ के कारण सीट रिजर्व पक्की नही हो पाती है, जिससे अधिकतर लोगो को बहुत ही ज्यादा परेशानी का सामना करना पडता है, और चाहे फिर जितनी भी अधिक पैसा दे दिया जाए न टीईटी न ही टिकट एजेंट आपको कंफर्म टिकट नही दे पाते है, ऐसे मे Railway Good NEWS अभी जारी की है, जिसे आपको ध्यान देना चाहिए।
रेलवे मे यात्रा करने वाले सभी यात्रियो को इस लेख को ध्यानपूर्वक पढना जरुरी है, क्योकी इस नई Railway Premium Tatkal Ticket की प्रक्रिया से कंफर्म टिकट आपको आसानी से मिल सकेगा।
Railway Good NEWS
रेलवे मे यात्रा करने वालो के लिए यह बहुत ही बढिया खबर सामने आई है, Railway मे कई प्रकार के टिकट बुक किए जाते है, जिसमे टिकट तो बुक हो जाते है, पर 100% सीट की गारंटी नही होती है, क्योकी या तो वेटिंग मे मिलेगा आपको या तो कुछ लोचा हो जाएगा तो अभी हाल ही मे रेलवे प्रिमियम तत्काल टिकट की सुविधा को जारी किया है, जिसकी मदद से आप बडी आसानी से 100% Confirm Seat और कन्फर्म टिकट बिना किसी झंझट के पा सकेगे।
Indian Railway ने Tatkal Ticket की सुविधा जारी की थी पर अभी एक औऱ कोटे के अन्तर्गत Premium Tatkal Ticket सुविधा को जारी किया गया है। जिसमे बुकिंग आपकी पहले जैसी ही होगी पर गारंटी के साथ इसमे टिकट और सीट एलाटमेंट होगा। इसकी बुकिंग भी तत्काल की तरह ही एक दिन पहले सुबह 10 बजे से शुरू होती है।
Railway Premium Tatkal Ticket Process
Railway द्वारा जारी इस सुविधा का प्रयोगी आपको टिकट को एक दिन पहले सुबह 10 बजे करना अनिवार्य होगा जिसमे एसी क्लास की टिकट के लिए सुबह 10 बजे से शुरु होती है तो वही नॉन एसी क्लास की टिकट के लिए 11 बजे से बुकिंग शुरू होती है। तथा कुछ कुछ मिनट मे ही आपको सीट और टिकट के रेट मे बहुत ही तेजी से घटते एवं बढते नजर आएगे तथा मात्र कुछ ही मिनट मे इसमे टिकट फुल होने के चान्स बढ जाते है। इसलिए यह कार्य किसी कुशल Ticket Agent की मदद से जरुर करें। तत्काल टिकट के प्राइज फीक्स रहते हैं और एक बार किलोमीटर या क्लास को देखकर फीक्स होते हैं।
Railway Premium Tatkal Ticket Booking
रेलवे द्वार जारी इस प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा irctc की आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से आप ठीक तत्काल टिकट की तरह ही बुक कर सकते है, पर इसके फीचर्स और रेट थोड मँहगे होते है। पर तत्काल टिकट मे बहुत ही कम समय मे सभी टिकट फुल हो जाते है, लेकिन प्रीमियम मे थोडी समय मिलता है, टिकट के फुल होने मे इसलिए आपको अगर 100% कन्फर्म टिकट चाहिए तो यही आपके लिए सबसे ज्यादा बेस्ट रहेगा।
सारांश
मुझे आशा है मैने आपको Indian Railway Good NEWS के बारे मे विस्तार से एक एक करके आपको बताया है, जिससे आगामी कभी भी आपको कही जाने के लिए टिकट न मिले तो इस सुविधा का इस्तेमाल करके आप आसानी से टिकट प्राप्त कर सकते है। इस लेख को दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी और को जरुर शेयर करें।