Railway Group D परीक्षा मे ऐसे प्रश्न पूछे जाएगे : परीक्षा से पहले जरूर करें अध्ययन

रेलवे ग्रुप डी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो आगामी रेलवे की परीक्षा के लिए बेहत महत्वपूर्ण है, उपलब्ध Railway Group D GK Questions को परीक्षा से पहले जरुर अध्ययन करले काफी लम्बे समय से अटकी रेलवे भर्ती परीक्षा का इन्तजार करोड की संख्या मे आवेदनकर्ता कर रहे है, ऐसे मे उनके लिए काफी खुशी की खबर जल्द आ सकती है, रेलवे द्वारा आयोजित होने वाली सबसे बडी परीक्षाओ मे से एक रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा काफी अहम हो सकती है, परीक्षा मे प्रत्येक बार इन उपलब्ध कुछ रेलवे स्पेशल सामान्य ज्ञान प्रश्नो को अहम माना जाता है, जो परीक्षा मे कई बार पूछे जा चुके है।

railway group d important question

जरुर पढे : Railway Group D Exam Date 2021: खुशखबरी! जल्द होगी आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा

  1. भारतीय रेलवे में सबसे अधिक लम्बाई किस जोन की है – उत्तरी रेलवे की
  2. भारत का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा है – छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुंबई
  3. भारत में सबसे तेज चलवेवाली गाड़ी कौन सी है – शताब्दी एक्सप्रेस
  4. रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गयी – 1905
  5. ब्रांड गेज रेलवे लाइन की चौड़ाई कितनी होती है – 1.676 मीटर
  6. भारत की प्रथम रेलगाड़ी द्वारा कितनी दूरी तय की गयी – 34 Km.
  7. भारत में पहली रेल कहाँ से कहाँ तक चली? – बम्बई ( वर्तमान मुंबई ) से थाने तक
  8. जीवन रेखा एक्सप्रेस ( Life Line Express ) किस वर्ष आरम्भ हुई – 1991 में
  9. भारत की सबसे लंबी रेलवे टनल कौन सी है – पीर पंजाल ( बैनिहाल रेलवे टनल)
  10. सबसे लंबी रेलवे प्लेटउफाँर्म कहाँ है – गोरखपुर में
  11. भारत और बाँग्लादेश के बीच चलने वाली रेल कौन सी है – मैत्री एक्सप्रेस
  12. भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन नहीं है – मेघालय
  13. भारतीय रेल का स्लोगन क्या है – राष्ट्र की जीवन रेखा
  14. भारतीय रेलवे का संग्र्हालय कहाँ है – चाणक्यपुरी, नई दिल्ली
  15. भारत में पहली बार मेट्रों रेल सेवा किस नगर में आरम्भ की गई?- कोलकाता
  16. रेल इंजन के आविष्कारक कौन है ? – जार्ज स्टीफेंसन
  17. भारतीय रेल का ” व्हील एंड एक्सल ” प्लांट कहाँ है – बैंगलोर में
  18. भारत में रेल का आरम्भ किस सन में हुआ – 1853
  19. भारत के दक्षिण के अंतिम बिन्दु पर कौन सा रेलवे स्टेशन है – कन्याकुमारी
  20. भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ – 1950
  21. रेलवे स्टाँफ काँलेज कहाँ स्थित है – बरोडा में
  22. भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम कौन सा है –भारतीय रेल
  23. भारतीय रेल कितने क्षेत्रों (जोन) में बाँटी गई है.- 17
  24. भारत में प्रथम रेल कब चली- 16 अप्रैल ,1853 ई.
  25. भारत की पहली रेल कहाँ चली – मुंबई और थाणे के बीच में
  26. स्वतन्त्र भारत का पहला रेल बजट किन्होने प्रस्तुत किया था – जाँन मथाई
  27. भारत में सबसे लंबी दूर तय करने वाली रेल कौन सी है – विवेक एक्सप्रेस (डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी)
  28. भारत में चलने वाली पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन कौन सी है – डेक्कन क्वीन ( कल्याण से पुणे)
  29. भारत में ब्राँडगेज पर सबसे ऊचा स्टेशन कौन सा है – काजीगुण्ड ( कश्मीर में, 1722 मी0)भारत में किन दो रेलवे स्टेशनों के बीच
  30. सर्वाधिक रेलवे लाईन है – मुम्बई में बान्द्रा और अन्धेरी के बीच ( सात समान्तर लाइने)
  31. भारत में सर्वप्रथम रेल का शुभारंभ किसने किया था – लार्ड डलहौजी ने
  32. रेल सेवा आयोग के मुख्यालय कहाँ कहाँ है – इलाहाबाद ,मुंबई,कोलकाता,भोपाल और चेन्नई
  33. भारतीय रेलवे का रेल लाइन की लम्बाई की दृष्टि से विश्व में कौन सा स्थान है – चौथा
  34. भारतीय रेलवे का सर्वाधिक रेलगाड़िया चलाने वाला रेलवे स्टेशन कौन सा है – कानपुर (प्रतिदिन 300 गाड़ियाो का परिचालन ,सबसे अधिक 48 डायमण्ड रेल क्रांसिंग)
  35. विश्व की सबसे पुरान भाप इंजन , जो अभी भी चालू हालत में है, कौन सी है – फेयरी क्वीन (भारत में)
  36. भारत में सबसे छोटे नाम वाला रेलवे स्टेशन कौन सा है – दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में झारसूगुडा के पास ‘इब’ स्टेशन तथा गुजरात मे आनन्द-गोधरा के बीच ‘ ओड ‘ स्टेशन
Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.