Railway Group D Physical News : रेलवे ग्रुप डी वाले ध्यान दे फिजिकल मे ये जरुर नही हो सकते है, बाहर जाने पूरी जानकारी
Railway Group D Physical News : रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का इस समय आखिरी चरण चल रहा है, जिसमे बस कुछ लाख उम्मीदवार ही केवल बचे है, परीक्षा देने के लिए ऐसे मे लाखो की संख्या मे छात्रो द्वारा इसमे कई वर्षो पहले आवेदन किया गया था जिसके अन्तर्गत लम्बे अर्से के बाद परीक्षा हुई है, ऐसे मे कुछ बदलाव रेलवे भर्ती के शारीरिक दक्षता परीक्षा के अन्तर्गत हो रही है, जिसके बारे मे हमने नीचे विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की है, अगर आपने परीक्षा दी है, तो यह जानकारी आपको पता होना चाहिए।
Railway Group D Physical Test
वैसे तो रेलवे की भर्ती मे शारिरीक परीक्षण मे लाखो Candidates का Selection रुक जाता है, क्योकी वह पूर्ण रुप से किसी जानकारी के बारे मे जानकारी कम रहती है, की क्या क्या होता इसमे कैसे Test होते है। 1800 ग्रेड Pay की पद के लिए लिखित के साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Eligibility Test) ली जाती है | Railway Group-D भर्ती नियम में पिछले कुछ सालों में कई परिवर्तन हुए हैं | इनमें परीक्षा केंद्र के अलावा शारीरिक दक्षता की Videography आदि शामिल है।
Railway Group D Physical Test Details
Male Physical Test
- उम्मीदवार को 35 किग्रा वजन उठाना और ले जाना है और इसे नीचे डाले बिना 100 मीटर की दूरी तय करना है।
- एक मौके में 4 मिनट और 15 सेकंड में 1000 मीटर की दूरी के लिए दौड़ने में सक्षम होना चाहिए।
Female Physical Test
- उम्मीदवार को 20 किलो वजन उठाना और वजन कम करने के बिना पहले 100 मीटर की दूरी तय करना है।
- एक मौके में 5 मिनट और 40 सेकेंड में 1000 मीटर की दूरी चलाने में सक्षम होना चाहिए।
रेलवे ग्रुप डी फिजिकल टेस्ट सम्बन्धित विस्तृत जानकारी के लिए आप यह लेख पढे > Click Here
Official Website : Click Here
Follow US | Click Here |