Railway Bharti 2022 : रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा कुछ सुक्ष्म जानकारी और स्त्रोत द्वारा तथा खबरो द्वारा एक बहुत ही बेहतर जानकारी हाथ लगी है, जिसमे Indian Railway के 2.65 लाख से ज्यादा पदो पर भर्तिया होनी है, ऐसे मे अभी हाल ही मे NTPD & GROUP D Exam को लेकर बहुत बवाल हुआ था और रेलवे की छवि और बोर्ड पर लाखो उम्मीदवार की निगाहे अटकी है, ऐसे मे न्यूज पेपर मे इस खबरो को दिखाया जा रहा है, की कुल कितने पदो पर भर्तीया जारी हो सकती है, और कुल कितने पद खाली नीचे दि गई समुचित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढे।
Railway Latest Bharti
रेलवे में 2.65 लाख पद खाली : सरकार ने बताया राजपत्रित अधिकारियों के 2177 पद रिक्त हैं ऐसे में केंद्र सरकार ने माना है कि रेलवे के विभिन्न जोन में ढाई लाख से अधिक पद खाली पड़े हुए हैं इनमें से 2177 पद राजपत्रित अधिकारियों के हैं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को राज्यसभा में बताया कि 2,63,370 पद गैर राजपत्रित कर्मचारियों के लिए खाली है माकपा सांसद डॉ बीसी भाषण के सवाल के लिखित जवाब में वैष्णव ने बताया रेलवे के कुल 2,65,547 पद खाली है ऐसे में इसरो के अनुसार मध्य रेलवे में राजपत्रित अधिकारियों के 56 और 27,177 गैर राजपत्रित पद खाली है इसी प्रकार पूर्व तटीय रेलवे में राजपथ अधिकारियों के 87 जबकि गैर राजपत्रित श्रेणी के 8447 खा लिए और रेलवे में यह संख्या 170 और 15,268 है पूर्वी रेलवे में राजपत्रित 195 और राजपत्रित 28,200 यूपी बिहार में भारतीयों पर हंगामा रेलवे की भर्ती को लेकर हाल में हंगामा मचा रहा है एनटीपीसी 2021 के परिणाम को लेकर बिहार यूपी के छात्रों सड़क पर उतर आए थे ऐसे में सांसद भवन में बहुत बड़ी डिबेट में रेलवे की भर्तियों पर एक पूर्ण विवरण मांगा गया है।
- UP Polytechnic 2022 : उत्तर प्रदेश पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरु 10वी, 12वी अभ्यार्थी ध्यान दे
- UP Lekhpal Recruitment 2022: लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा के शुरू होने में बचे हैं कितने दिन जाने आज की खबर
Railway New Bharti
अब बात करेंगे कि कौन से पदों पर भर्तियां रेलवे के अंतर्गत हो सकती हैं वह कुल कितने पद वहां पर खाली है ऐसे में Metro में 800 पद खाली है रेल मंत्री ने कहा है कि मेट्रो रेल में राजपत्रित शिरडी के पास हुआ गैर राजपत्रित श्रेणी के 856 रिक्तियां खाली है ऐसे में मेट्रो का भी विकास बहुत तेजी से हो रहा है और वहां पर नौकरियों की संभावना में भी बढ़ोतरी हो रही है ऐसे में रेलवे ग्रुप डी एनटीपीसी के समस्या के कारण रेलवे का परीक्षा में बहुत ही ज्यादा समस्या आ रही है जल्द ही इसके लिए एक स्पेशल टास्क कोर्ट के आधार पर भर्तियों की प्रक्रिया पर जोर दिया जाएगा वह आने वाले समय में बहुत ही अच्छी टेक्नोलॉजी के आधार पर उपलब्ध रेलवे भर्तियां कराएगा ऐसे में रेल भर्ती सर जो प्रक्रिया है सर ने बताया कि रेलवे में पदों का भार आ जाना एक सतत प्रक्रिया है और संचालन के अनुसार रेलवे भर्ती एजेंसियों के माध्यम से इन पदों की भर्ती रहती है।
ऐसे में रेलवे भर्ती के अंतर्गत अगर आपको किसी प्रकार का कोई प्रश्न पूछना है तो आप नीचे में कमेंट में पहुंच सकते हैं तथा रेलवे भर्ती के अंतर्गत समय समय पर जरूर नीचे दिए गए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को तुरंत जॉइन कर ले यहां पर आपको महत्वपूर्ण अपडेट समय-समय पर
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |