Railway NTPC & Group D Salary : रेलवे ग्रुप डी और एनटीपीसी मे कितनी मिलती है, सैलरी जाने पूरी जानकारी

Railway Group D & NTPC Salary : रेलवे ग्रुप डी और एनटीपीसी की प्रक्रिया चल रही है, ऐसे मे लाखो की संख्या मे आवेदनकर्ताओ ने आवेदन किए है, पर उन्हे उपलब्ध भर्ती के अन्तर्गत सैलरी कितनी क्या मिलती है, ऐसे मे इसकी पूरी जानकारी नही है तो इस लेख मे समुचित सैलरी कितनी क्या मिलती है, ऐसे मे विस्तार से पूरी जानकारी को नीचे बताया गया है, तो इस लेख को ध्यानपूर्वक पढे तथा किसी प्रकार की पूछताछ करनी है, तो नीचे कमेंट मे पूछ सकते है।

railway ntpc group d salary

Railway Group D & NTPC Salary

रेलवे के अन्तर्गत आने वाली सभी भर्तीयो मे सैलरी को लेकर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है, उपलब्ध भारत मे सबसे बडी सरकारी सैलरी देने वाला आयोग केवल रेलवे भर्ती बोर्ड है, ऐसे मे सभी कर्मचारियो और कार्यकर्ता मे सरकारी और प्राईवेट के माध्यम से सैलरी दिए जाने का प्रावधान है। ऐसे मे 2 नौकरियो के अन्तर्गत सैलरी का वर्णन किया गया है [1] रेलवे ग्रुप डी सैलरी [2] रेलवे एनटीपीसी सैलरी।

Railway Group D Salary

रेलवे ग्रुप D के एग्जाम के पास करने वाले उम्मीदवारों को वेतन के अलावा अन्य लाभ और भत्ते भी मिलते हैं, जैसे- यात्रा भत्ता, मुफ्त ट्रेन यात्राएं इत्यादि होते है, ऐसे मे निर्देशानुसार 18000/- रु. शुरुआत मे प्रति माह सरकारी वेतन दिया जाता है। आरंभिक भुगतान के साथ 7th CPC Pay मैट्रिक्स के लेवल 01 में होगा।

  • भत्तों और उपलब्धियों को जोड़ने के बाद कुल वेतन 22,000 – 25,000 रु./- की सीमा में होगा।
  • अगर वेतनमान की बात करें तो यह प्रतिमाह 5,200-20,200 रुपये,
  • ग्रेड पे 1800 रुपये, मूल वेतन 18,000 रुपये, एचआरए 4320 से 3060,
  • सकल वेतन सीमा (लगभग) 35,380 से 22,500 के अलावा यात्रा भत्ता भी मिलेगा।

Railway NTPC Salary

रेलवे एनटीपीसी के अन्तर्गत 17 प्रकार की नौकरियॉ होती है ऐसे मे इस पर सभी पदो पर अलग अलग सैलरी का प्रावधान है, ऐसे मे कुछ मुख्य़ बात उपलब्ध पदो के अन्तर्गत मिलने वाली सैलरी पर कुछ बिन्दुओ हमने नीचे प्रस्तुत किया है। बारहवीं स्तर के पदों पर शुरुआती सैलरी 19,900 रुपए और कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के लिए 21,700 रुपए होगी। वहीं ग्रेजुएशन स्तर के पदों के लिए इनिशियल पे (आरम्भिक वेतन) अलग-अलग है।

S. No.Name of the postLevel in 7th CPCInitial pay (Rs.)
1Junior Clerk cum Typist219900
2Accounts Clerk cum Typist219900
3Junior Time Keeper219900
4Trains Clerk219900
5Commercial cum Ticket Clerk321700
6Traffic Assistant425500
7Goods Guard529200
8Senior Commercial cum Ticket Clerk529200
9Senior Clerk cum Typist529200
10Junior Account Assistant cum Typist529200
11Senior Time Keeper529200
12Commercial Apprentice635400
13Station Master635400
अपने प्रश्न पूछे