Railway RPF SI Bharti : रेलवे मे कांस्टेबल, दरोगा के पदो पर बंपर भर्ती सूचना जारी देखलो पात्रता कैसे मिलेगी नौकरी
Railway RPF Constable, SI Bharti 2023 : रेलवे RPF कांस्टेबल और रेलवे SI के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी काफी दिनों से इंतजार था इस भर्ती का तो यह लीजिए आ गई नई भर्ती रेलवे में दोस्तों रेल मंत्रालय की तरफ से यह भर्ती निकाल दी गई है। तो आपके लिए बहुत ही अच्छा सुनहरा मौका है इस भर्ती में जाने का जल्द करें आवेदन नहीं तो निकल सकती है आवेदन की अंतिम तारिख चलिए दोस्तों आज हम इसे लेकर की मदद से आपको रेलवे SI और रेलवे कांस्टेबल की भर्ती के बारे में पूरी जानकारी देंगे पूरी जानकारी के लिए नीचे लिखे लेख को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें।

रेलवे कांस्टेबल दरोगा भर्ती
रेलवे में भर्ती होने के लिए इच्छुक हैं और तैयारी भी काफी दिनों से कर रहे हैं, आपको इस भर्ती का इंतजार था, तो आपके लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी निकाल कर सामने आ चुकी है। क्योंकि आपके सपने वाली भर्ती आने का आसार मिल चुके है रेलवे में तो दोस्तों अगर आप 10वीं, 12वीं पास हैं तो आप इस भर्ती के लिए बिल्कुल योग्य हैं। आप इस वैकेंसी में आवेदन कर सकते हैं तो चलिए हम आज इस भर्ती के बारे में पूरी जानकारी के बारे में बताएंगे।
- आयु की बात करें तो 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक की आयु होनी चाहिए।
- अगर आप 25 वर्ष के अंदर है तो आप इस वैकेंसी में आवेदन कर सकते हैं,
- आवेदन फीस की बात करें तो जनरल ओबीसी के 500 और अन्य कैंडिडेट के 250 रुपए लगेंगे
- इस वैकेंसी मे आयु को लेकर छूट भी दिया गया है ओबीसी को 3 वर्ष की और एससी एसटी को 5 वर्ष की छुट।
रेलवे दरोगा और कांस्टेबल पेपर डिटेल्स
अब एग्जाम पैटर्न के बारे में जान ले 120 क्वेश्चन आए आएंगे 120 मिनट में सॉल्व करना होगा एक बटे तीन आपका नेगेटिव मार्किंग भी होगा। रिजनिंग से 35 प्रश्न आएंगे मैथ से 35 प्रश्न आएंगे GK/GS से 50 प्रश्न आएंगे दोस्तों वैकेंसी की बात करें तो कांस्टेबल में 10,000 के लगभग पदों पर निकली जाएगी और SI मे लगभग 2000 तक निकाली जाएंगी जिसमे दरोगा के पदो के लिए योग्यता ग्रेजुएशन पास मांगा गया है।
ऐसे मे नवंबर के अंतिम माह तक यह वैकेंसी निकाली जाएगी। हाईट की बात करें तो दोस्तों मेल की 1.65 सेंटीमीटर और फीमेल की 1.57 होनी चाहिए चेस्ट 80 सेंटीमीटर से 85 सेंटीमीटर तक होनी चाहिए दौड़ मेल की 1600 मी हो होनी है 5 मिनट 45 सेकंड में और फीमेल की 800 मीटर दौड़ होगी 3 मिनट 45 सेकंड में हाई जंप 4 फीट महिलाओं के लिए 3 फीट लॉन्ग जंप पुरुषों के लिए 14 फीट महिलाओं के लिए 9 फीट इस वैकेंसी में महिलाओं के लिए भी 50% पद होंगे और 50% पुरुषों के लिए। तो देरी न करें आपको इसे किसी अन्य को जरुर शेयर करें ताकी समय रहते रेलवे भर्ती की तैयारी करने वालो के लिए पहले से तैयारी की जा सकते।