Rajasthan Police Constable Bharti 2022 Online Form Apply 5000 Post

Rajasthan Police Requirement Notification 2022 , राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 5000 पदों के लिए करें आवेदन। Hello Friends, यदि आप भी राजस्थान पुलिस कांस्टेवल की भर्ती का इंजार कर रहें है। तो अब आपका इंतजार खत्म हुआ क्यों कि अभी हाल ही में Rajasthan Police ने 5000 Police Constable के लिए Notification जारी किया है। राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने अपनी Official Website के माध्यम से Notification जारी किया हैं। जिसमे Constable के 5000 पदो पर भार्ती की जायेगी जो भी इच्छुक उम्मीदवार है वो आपना Form Apply कर सकतें है। जो भी आभ्यर्थी राजस्थान पुलिस भार्ती की तैयारी कर रहे थे उनके लिए बहुत ही सुनहर मैका जो राजस्थान के लोगो की सेवा करना चाहते है। उनके लिए बहुत ही आच्छा मैका हैं वो इस पद के सभी आर्हताएं पूरा करते हो तो इस पद के लिए दावेदार होगे आन्यथा वाचित कर दिए जायेगे।

राजस्थान पुलिस भर्ती 2022

इस भार्ती के लिए आनलाइन आवेदन किया जायेगा आनलाइन आवेदन करते समय यह ध्यन रहे कि फार्म भारने मे कोई गलती नही होनी चाहिए वरना फार्म समिट नही किया जायेगा और Form Rajasthan Police की Official website से Apply किया जायेगा। आवेदन कुल 30 दिनो तक भरा जायेगा  जब फार्म भारने की तारीक शुरू हो जाये तो आवेदनकार्ता आपना आवेदन 30 दिनो के अन्दर ही आपना आवेदन कर दे बाद मे आवेदन समिट नही किया जायेगा इन सभी चीजो के बारे मे आवेदन कार्ताओ को ध्यान रखें , राजस्थान पुलिस भार्ती का Exam 2022 मे February या March के महीनें मे आयोजित करने का आनुमान हैं।

Post Details

पदो का विवरण कुछ इस प्रकार दिया  गया हैं –

Post Name: कांस्टेबल (जीडी) जनरल ड्यूटी

  • रिक्ति की संख्या: 4641
  • वेतनमान:  Level 05

Post Name: कांस्टेबल (चालक)

  • रिक्ति की संख्या: 359
  • वेतनमान:  Level 05
पद का नामक्षेत्रकुल
Constable GD (General Duty)General3050
TSP1591
Constable DriverGeneral347
TSP12

Note–  Constable GD मे जनरल क्षेत्र के लिए 4641 पद की भर्ती की जायेगी तथा Constable Driver  मे जनरल क्षेत्र की 359 पद हैं और TSP क्षेत्र की 12  पद के लिए आवेदन का आवसर प्रदान किया गया हैं।

राजस्थान पुलिस भर्ती 2022 योग्यता-

Candidates को Constable GD के लिए कम से कम किसी Rajasthan Education Board के व्दारा 10th  पास होना बहुत जरुरी हैं। तभी आप आपना Form Apply कर सकते है  तथा RSC/MBC बटालियन के लिए-8th पास होना बहुत जरुरी है।

Constable Driver के लिए के लिए किसी मान्यता पाप्त बोर्ड से 10th पास होना बहुत जरुरी हैं और इसके साथ आपके पास एक साल पुराना Driving License  भी होना चाहिए।

Rajasthan Police Age Limit

कांस्टेबल जीडी / RAC/ MBC आयु सीमा-

  • पुरुषों के लिए: 18 से 23 साल
  • महिलाओं के लिए: 18 से 28 वर्ष

कांस्टेबल चालक आयु सीमा-

  • पुरुषों के लिए: 18 से 26 साल
  • महिलाओं के लिए: 18 से 31 वर्ष

कांस्टेबल जीडी / RAC/ MBC आयु सीमा-

  • पुरुषों के लिए: 18 से 23 साल
  • महिलाओं के लिए: 18 से 28 वर्ष

कांस्टेबल चालक आयु सीमा-

  • पुरुषों के लिए: 18 से 26 साल
  • महिलाओं के लिए: 18 से 31 वर्ष

राजस्थान पुलिस मे भार्ती होने के लिए कम से कम उम्मीदवारो की आयु 18 साल से 23 साल तक होनी चाहिए  इन पदों के लिए आरक्षित वर्ग के पुरुष और सामान्य वर्ग की महिला आवेदकों को 5 वर्ष की छूट मिलेगी। वहीं आरक्षित वर्ग की महिला आवेदक को आयु

में  वर्ष की छूट मिलेगी। वहीं एक्स सर्विसमैन के मामले में ऊपरी आयु सीमा 42 वर्ष है।इन पदों के लिए आरक्षित वर्ग के पुरुष और सामान्य वर्ग की महिला आवेदकों को 5 वर्ष की छूट मिलेगी। वहीं आरक्षित वर्ग की महिला आवेदक को आयु में 10 वर्ष की छूट मिलेगी। वहीं एक्स सर्विसमैन के मामले में ऊपरी आयु सीमा 42 वर्ष है।

आवेदन शुल्क-

Rajasthan Police भार्ती के लिए के लिए-

  • OBC Candidates  को 400/- रुपये
  • राजस्थान के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 350/ 350- रूपये लिये जायेंगे।(यदि आय 2.5 लाख से कम है)

Net Banking / Credit card / Debit Card या ई-कियोस्क या कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जायेगा।

चयन प्रक्रिया

Rajasthan Police विभाग भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जो 75 नम्बर की परीक्षा होगी जो उम्मीदवार पास होगे उन्ही का चयन किया जायेग साक्षरता ,शरीरिक दक्षता , मेडिकल टेस्ट आच्छा प्रदर्शन करने के बाद उम्मीदवारो का चयन किया जायेग। जिसमे 150 सवाल होगे।

सैलरी (Salary)

रजस्थान पुलिस भार्ती बोर्ड के व्दारा नोटिफेक्सन के आधार पर 52,00-20200 रू प्रतिमाह दिया जायेगा । कुछ भात्ते भी दिया जायेगा

नौकरी करने के स्थान – राजस्थान मे आप  की कही भी पोस्टिंग हो सकती हैं

आवेदन करने की प्रांरभ तिथी (Starting-Date)- **

आवेदन करने की अंतिम तिथी (End Date)- **

महत्वपूर्ण लिंक-

Must Read-

 

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.